Advertisement

मनोरंजन

कंगना रनौत का नया बॉयफ्रेंड कौन? इन सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है नाम

aajtak.in
  • 05 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • 1/5

कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती ही हैं. बात चाहे फिल्मों की हो या उनकी निजी लाइफ की. हाल फिलहाल एक्ट्रेस कई महीनों से मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी की वजह से चर्चा में थी. मणिकर्णिका की सफलता के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया को अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक नया टॉकिंग प्वाइंट दे दिया है. दरअसल, कंगना ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में बताया कि वे इस वक्त रिलेशनशिप में हैं.

कंगना ने इस बात का खुलासा क्या किया अब लोग उनके नए रिलेशनशिप में जानकारियां पाने को बेकरार हो रहे हैं. हालांकि कंगना ने अपने रिलेशनशिप या बॉयफ्रेंड के बारे में कोई क्लू नहीं दिया है, लेकिन इस वक्त उनके प्रशंसकों के साथ तमाम लोग एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का नाम जानना चाहते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही कंगना के नए रिलेशनशिप की तमाम जानकारियां सामने होंगी. वैसे अपनी निजी जिंदगी में कंगना बेहद बिंदास और बेबाक हैं. कंगना कुछ अफेयर काफी चर्चा में रहें.

हालांकि ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस तमाम रिश्तों से उबरकर बाहर निकल चुकी हैं और नए रिश्ते में हैं. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा भी था कि "मैं कभी आउट ऑफ लव नहीं रही. क्योंकि मैं ब्रेकअप के बाद जल्दी मूव ऑन हो जाती हूं. मैं तो एक महीने में ही मूव ऑन हो गई थी.''

आइए जानते हैं कंगना के कुछ पुराने अफेयर जिनकी खूब हुई चर्चा

  • 2/5

कंगना रनौत का नाम शुरुआती कर‍ियर में आद‍ित्य पंचोली के साथ जुड़ा. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक दोनों ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में भी रहे. कहा यह भी जाता है कि कंगना को फिल्मों में आद‍ित्य की वज‍ह से ब्रेक मिला. लेकिन चौंका देने वाली र‍िपोर्ट तब आई जब कंगना ने आद‍ित्य पंचोली पर शोषण करने का आरोप लगाया. दोनों को लेकर तमाम तरह के विवाद सामने आ चुके हैं.

  • 3/5

कंगना और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा रही. दोनों  2009 में फिल्म 'राज' से करीब आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शेखर को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों का र‍िलेशन एक वक्त इतना बुरा हो गया कि अध्ययन ने कंगना पर काला जादू तक करने का आरोप लगाया था.

Advertisement
  • 4/5

कंगना और ब्रिटिश डॉक्टर निकोलस लाफर्टी के भी अफेयर की खबरें सामने आ चुकी हैं. लाफर्टी कई बार मुंबई आए और उन्हें कंगना के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया. लेकिन दोनों का र‍िलेशन दूर तक नहीं चल सका.

  • 5/5

कंगना और ऋत‍िक रोशन के अफेयर की चर्चा सबसे ज्यादा रही. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक कंगना और ऋत‍िक फिल्म कृष के दौरान करीब आए. इस बारे में कंगना ने बेबाकी से अपनी बात रखी. कंगना ने ऋत‍िक पर शादी का वादा करके मुकर जाने का भी आरोप लगाया. दोनों स्टार्स के बीच की लड़ाई सालों से सुर्ख‍ियों में है. 


PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement