इन दिनों एक्ट्रेस कल्कि कोकलां अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. कल्कि अपनी लाइफ के इस खूबसूरत फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस कल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान की फोटोज शेयर कर रही हैं जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. फोटो में वे दोनों पैर ऊपर कर के पोज देती नजर आ रही हैं.
कल्कि ने फोटो पर कैप्शन देते हुए कहा- सचमुच, पांव ऊपर करने की जरूरत है. कल्कि के इस पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे प्रेग्नेंसी फेज के अंतिम चरण की तरफ बढ़ रही हैं और अपनी हेल्थ को लेकर सतर्क भी हैं.
कल्कि को उनके प्रशंसक दुआएं दे रहे हैं और उन्हें सेफ डिलीवरी के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं.
एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटोज शेयर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही बिकिनी में फोटोज शेयर की थीं. फोटोज में वे पिंक आउटफिट में पिंक कैप पहने, पूल किनारे आराम फरमाती नजर आ रही थीं.
सभी जानते हैं कि कल्कि फिटनेस फ्रीक हैं. एक्ट्रेस ने फोटोशूट कराया था जिसमें वे योगा करती नजर आ रही थीं. योगा के पोज में उन्होंने स्पेशल फोटोशूट कराया था. इस दौरान वे काफी आकर्षक नजर आ रही थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस साल 2019 में वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में नजर आई थीं. इसके अलावा वे जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आई थीं.
फोटोज- इंस्टाग्राम