ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी और अमेरिकन एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन ने हाल ही में अपने एक्टर पति जस्टिन थेरॉक्स से अलग होने का फैसला लिया है. दोनों ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की घोषणा की थी. लेकिन इस मामले में अब नया ट्विस्ट आया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि इन्होंने शादी ही नहीं की थी.
दोनों ने 2 साल पहले शादी की थी. साल 2011 में इनकी मुलाकात ट्रॉपिक थंडर के सेट पर हुई थी. वही से दोनों के रिलेशनशिप की शुरूआत हुई. अब यूएस की एक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है इस कपल ने असल में कभी शादी की ही नहीं थी.
5 अगस्त 2015 को जस्टिन के 44वें बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान दोनों के सरप्राइज वेडिंग की खबर आई थी. खबर है कि जब वेबसाइट ने L.A. काउंटी में उनके मैरिज रिकॉर्ड की पड़ताल की तो उनका मैरिज लाइसेंस कहीं नहीं मिला.
रिपोर्ट में जेनिफर के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस बात की संभावना है कि एक्स-कपल ने कानूनी रुप पर शादी ना की हो.
बता दें, जेनिफर और जस्टिन ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर अपने अलगाव की पुष्टि की थी. अब ये कपल अपना ड्रीम हाउस भी बेचना चाहता है. ये घर लॉस एंजेल्स के बेल एयर में स्थित है. इसी घर में गार्डन में दो साल पहले इस कपल की शादी हुई थी. इसे दोनों ने साथ में मिलकर खरीदा था.
इसे जेनिफर ने 2.1 करोड़ डॉलर में 2011 में खरीदा था. भारतीय मुद्रा के अनुसार, ये 135 करोड़ रुपए का है. जेनिफर ने बताया था कि वे अपना संडे इस घर में बिताती थी. खाना पकाती थी और पूल में एंजॉय करती थीं.
बता दें कि जेनिफर एनिस्टन ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी हैं. शादी के पांच साल बाद 2005 में दोनों अलग हो गए थे. जिस समय ब्रैड पिट एंजेलिना जोली को डेट कर रहे थे, उस समय वे जेनिफर से शादीशुदा थे. बाद में पिट ने एंजेलिना से शादी की. हालांकि, 2016 में शादी के दो साल बाद ये जोड़ा भी अलग हो गया.