जहां एक ओर बॉलीवुड ने अपने सितारे इरफान खान को खो दिया, वहीं दूसरी ओर एक पत्नी ने अपना पति और बच्चों ने भी अपने पिता को खोया है. इरफान की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस मुश्किल समय में बॉलीवुड स्टार्स समेत फैंस इरफान के परिवार वालों को संवेदनाएं दे रहे हैं. इस पर इरफान के बेटे बाबिल खान ने सभी को एक स्पेशल नोट लिखा है.
इरफान की मौत से उनके दोनों बेटे बाबिल और अयान भी सदमे में हैं. जिस वक्त इरफान के शव को अस्पताल से कब्रिस्तान की ओर ले जाया जा रहा था, उस वक्त बाबिल अपने रिश्तेदारों से लिपटकर रोते नजर आए.
बाबिल लंदन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं. वे लॉकडाउन से पहले घर वापस आ गए थे. भारत आने पर उनकी मां सुतपा सिकदर ने सोशल मीडिया पर इसकी खुशी जताई थी.
इरफान के दूसरे बेटे अयान भी अभी पढ़ रहे हैं. फिल्म लाईफ ऑफ पाई में 7 साल की उम्र में अयान अपने पिता संग नजर आए थे. इरफान ने बताया था कि अयान कैमरा फ्रेंडली हैं.
इरफान खान को कोलन इंफेक्शन के चलते बुधवार को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. मालूम हो कि दो साल पहले उनमें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था.
वे लंदन में इसका इलाज करवा रहे थे. इस बीमारी से ठीक होने के बाद वे वापस भारत आए और फिल्म भी की. उनकी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम थी. यह इसी साल मार्च में रिलीज हुई थी.
Photos: Instagram