दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म मदारी को रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं. सोशल थ्रिलर मूवी को बेहद पसंद किया गया था. फिल्म में इरफान खान गृहमंत्री के 10 साल के बेटे रोहन को हॉस्टल से किडनैप करते हैं. मूवी में रोहन गोस्वामी का रोल चाइल्ड एक्टर विशेष बंसल ने प्ले किया था. क्यूट से दिखने वाले विशेष ने मदारी में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी.
अब मदारी का ये बच्चा बड़ा हो चुका है. विशेष बंसल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें फैंस संग साझा करते हैं. विशेष की लेटेस्ट तस्वीरों को देख कोई भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाए.
विशेष अब काफी यंग और स्टाइलिश दिखते हैं. विशेष ने फिल्म मदारी से पहले कई सारे टीवी शोज में काम किया था. वे टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं.
विशेष ने हिट शो ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा से टीवी पर डेब्यू किया था. इस शो में विशेष का शरारत से भरा नेचर दर्शकों को खूब पसंद आया था. विशेष इसके बाद कई शोज में दिखे.
वे इस प्यार को क्या नाम दूं, देवों के देव महादेव, होंगे जुदा ना हम, बुद्धा, बेइंतहा, सूर्यपुत्र कर्ण और कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में काम कर चुके हैं.
विशेष ने वेब सीरीज ये मेरी फैमिली और असुर में भी काम किया है. वे मदारी से पहले फिल्म बॉम्बे टॉकीज में नजर आए थे.
विशेष को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए अवॉर्ड भी मिले हैं. उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
विशेष बंसल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई शोज में काम कर खूब लोकप्रियता हासिल की. उन्होंने अपनी क्यूटनेस और जबरदस्त अदाकारी की वजह से लोगों का दिल जीता.
PHOTOS: INSTAGRAM