Advertisement

मनोरंजन

इस फिल्म में इरफान ने खुद किए थे सारे स्टंट, पिता को दिया था ट्रिब्यूट

aajtak.in
  • 30 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST
  • 1/7

एक्टर इरफान खान का निधन जरूर हो गया है लेकिन उनकी शख्सियत, उनकी अदाकारी, उनका वो जज्बा हमेशा के लिए अमर हो गया है. एक्टर ने जिस अंदाज में अभिनय के स्तर को नई उचाईयों तक पहुंचाया, वो काबिले तारीफ है. इरफान खान अपनी हर फिल्म के लिए इस अंदाज में तैयारी करते थे मानो वो उनकी आखिरी फिल्म होगी.

  • 2/7

ऐसी ही एक फिल्म पान सिंह तोमर जिसका निर्देशन तिग्मांशु धूलिया ने किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और इरफान द्वारा निभाया गया पान सिंह तोमर का किरदार सभी का दिल जीत ले गया.

  • 3/7

अब पान सिंह तोमर सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म थी. इरफान भी एक ऐसा किरदार प्ले कर रहे थे जिसकी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव थे. उन्हें स्क्रीन पर एक आर्मी अफसर से लेकर डाकू तक का सफर तय करना था.

Advertisement
  • 4/7

इरफान खान ने इस किरदार को स्क्रीन पर जीवित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. ऐसा बताया जाता है कि इरफान ने इस फिल्म में सभी स्टंट खुद किए थे. उन्होंने खतरनाक से खतरनाक स्टंट खुद करने की ठानी थी.

  • 5/7

खबरों के मुताबिक तिग्मांशु धूलिया चाहते थे इरफान खतरनाक स्टंट के लिए एक बॉडी डबल का इस्तेमाल करें लेकिन इरफान ने ऐसा करने से मना कर दिया था. हर सीन को वास्तविक रखने के लिए इरफान ने हर स्टंट खुद करने का फैसला लिया था.

  • 6/7

खुद स्टंट करने के चलते फिल्म की शूटिंग के समय इरफान खान जख्मी तक हो गए थे. एक्टर के लिगामेंट में चोट आ गई थी. लेकिन इरफान खान ने चोट के बावजूद भी फिल्म पूरी की और हर सीन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी.

Advertisement
  • 7/7

एक्टर ने एक इंटरव्यू में यहां तक बताया था कि इस फिल्म में पान सिंह का किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा ली थी. उन्होंने कहा था- कुछ किरदार ऐसे होते हैं जिनके लिए आपको रोल मॉडल की जरूरत होती है. मेरे पास कोई भी नहीं था. लेकिन मेरे पास उनकी तस्वीरें थीं.(पिता की). उससे काफी मदद हुई. पान सिंह तोमर मेरे पिता को सच्चा ट्रिब्यूट था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement