इंडियन आइडल के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में भटिंडा के सनी हिंदुस्तानी, लातूर के रोहित राउत, कोलकाता के अद्रिज घोष और अनकोना मुखर्जी और अमृतसर के रिधम कल्याण हैं. शो में टॉप 5 तक पहुंचने वालों में अनकोना इकलौती फीमेल कंटेस्टेंट हैं. यूं तो सभी कंटेस्टेंट अपने आप में शानदार सिंगर्स हैं. लेकिन अनकोना जब से शो में आई हैं उनकी तारीफ होती आ रही है. अनकोना शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई थीं और उनके जीतने के चांस भी काफी लग रहे हैं.
शुरुआत से ही अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले सनी हिंदुस्तानी
लगभग सभी के फेवरेट हैं. जज नेहा कक्कड़ भी सनी की सिंगिंग पर फिदा हैं.
भटिंडा के सनी को फैंस जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और ये उनके लिए जीत का कारण
बन सकता है.
लातूर के रोहित राउत पहले से ही मराठी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने का सपना लेकर आए रोहित को फैंस के साथ मराठी स्टार्स जैसे सिद्धार्थ जाधव भी सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में रोहित राउत के चर्चे भी खूब हो रहे हैं.
कोलकाता के अद्रिज घोष शुरू से ही इंडियन आइडल 11 का हिस्सा बने हुए हैं. अद्रिज की सिंगिंग के कई दीवाने हैं और सोनी चैनल के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर हुए प्रोमो वीडियो में आप फिनाले में आए मेहमानों और जजों को भी उनका मुरीद होते देख सकते हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ये मुकाबला बहुत कड़ा होने वाला है.
अमृतसर के रिधम कल्याण को भी जनता का खूब सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने अपनी परफॉरमेंस से शो पर मेहमान बनकर आए कई बॉलीवुड स्टार्स को खुश किया है. ऐसे में रिधम भी बाकी कंटेस्टेंट्स को काफी कड़ी टक्कर देने जा रहे हैं.