सीरियल बेहद की पॉपुलैरिटी के बाद इसका दूसरा सीजन लौट आया है. हालांकि जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग स्टारर शो दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है. लेकिन जेनिफर की नफरत शो में सस्पेंस और थ्रिलर जरूर पैदा कर रही है.
चाहे कमजोर स्टोरीलाइन की वजह से शो की आलोचना की जा रही हो, लेकिन जेनिफर की पावरफुल एक्टिंग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. जानते हैं शो के लीड एक्टर जेनिफर और शिविन को एक दिन की कितनी फीस मिल रही है.
पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दोनों एक्टर्स की सैलरी का खुलासा किया है. सूत्र के मुताबिक, जेनिफर को एक दिन के लिए 1.80 लाख से 1.85 लाख फीस मिल रही है.
वहीं शिविन नारंग को जेनिफर के मुकाबले कम फीस मिल रही है. उन्हें हर एपिसोड के 85-90 हजार रुपये फीस मिल रही है.
जेनिफर विंगेट टीवी वर्ल्ड की पॉपुलर अदाकारा हैं. जेनिफर कई बड़े और हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. जेनिफर को उनकी उम्दा अदाकारी के लिए जाना जाता है.
जेनिफर विंगेट और शिविन नारंग पहली बार साथ काम कर रहे हैं. शो में जेनिफर और शिविन की नफरत देखने को मिल रही है. फैंस को उम्मीद है कि बेहद 2 में जेनिफर और शिविन की जोड़ी बने.
बेहद 2 में जेनिफर के कैरेक्टर का नाम माया है. स्क्रीन पर जेनिफर का ग्लैमरस और स्टनिंग लुक दर्शकों को इंप्रेस कर रहा है. जेनिफर और शिविन इंस्टा पर BTS (बिहाइंड द सीन) तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM