शबाना आजमी के रोड एक्सिडेंट में जख्मी होने की खबर से सारे बॉलीवुड में दुख की लहर है. जैसे-जैसे लोगों को पता चल रहा है वे शबाना की खैरियत पूछने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंच रहे हैं.
पहले शबाना आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया.
पति जावेद अख्तर भी एक्सिडेंट के दौरान मौजूद थे मगर वे दूसरी कार में बैठे थे. जावेद पूरी तरह से सुरक्षित हैं और शबाना को देखने के लिए अस्पताल पहुंच चुके हैं.
बता दें कि हाल ही में गीतकार जावेद अख्तर ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर शबाना भी शामिल थीं. जावेद के बर्थडे पर दो अलग-अलग पार्टियां रखी गई थीं.
एक्टर अनिल कपूर भी शबाना का हालचाल लेने कोकिलाबेन हॉस्पिटल के भीतर जाते नजर आए.
जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर भी इस खबर से काफी चिंतित हैं. वे भी शबाना के एडमिट होने के बाद कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे हैं.
देश के बड़े उद्योगपति अनिल अंबानी शबाना के एक्सिडेंट की खबर जानने के बाद अस्पताल पहुंचे.