Advertisement

मनोरंजन

दो बेटियों की मां हैं ईशा देओल, कैसे काम और पैरेंटिंग को करती हैं बैलेंस?

aajtak.in
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल दो बच्चियों मिराया और राध्या तख्तानी की मां है. वो पती भारत तख्तानी और बेटियों संग हैप्पिली लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.  अब एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि वो और उनके पति कैसे पैरेंट्स बनने के बाद लाइफ को बैलेंस कर रहे हैं.

  • 2/8

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ईशा अंबानी ने बताया कि वो और उनके पति कैसे काम और बच्चों को मैनेज करते हैं.

  • 3/8

उन्होंने कहा- ऐसा कई बार होता है कि जब काम से मुझे शहर से बाहर जाना पड़ता है. भारत को काम से काफी ट्रैवल करना पड़ता है. लेकिन हम दोनों हमेशा इसका ध्यान रखते हैं कि दोनों में से कोई एक बच्चों के पास रहे. एक कपल के तौर पर हमें इसे ऐसे ही बैलेंस करते हैं.

Advertisement
  • 4/8

इसी के साथ ईशा ने अपनी बुक के बारे में बात करते हुए कहा- 'ये सीधे मेरे दिल से आई है. उस वक्त मुझे जो भी महसूस हुआ, उसे में शेयर करता चाहती थी.'

  • 5/8

'मेरे दिमाग था कि बहुत सी महिलाएं भी इससे गुजरी होंगी जिससे मैं गुजरी हूं. और मैंने मेरे तरीके से इसके रास्ते निकाले. मैं बस उन्हें शेयर करना चाहती थी.'

  • 6/8

बता दें कि ईशा देओल ने मदरहुड पर एक बुक लिखी है. बुक का नाम है Mama Mia.
 

Advertisement
  • 7/8

अपनी बच्चियों के बारे में बात करते हुए एक बार ईशा ने कहा था- 'उन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी. मैं उन्हें पूरा क्रेडिट देना चाहूंगी. अपनी बच्चियों की वजह से मैं पूरी तरह से एक अलग इंसान बन गई हूं.'

  • 8/8

'मैं अपना काम जारी रखना चाहती हूं और बच्चियों को भी पूरा समय देना है. इसलिए मैं उन्हें अपने साथ शूट पर ले जाऊंगी और जब भी समय मिलेगा उनके साथ समय बिताऊंगी.'


फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement