Advertisement

मनोरंजन

पति को बताने से पहले एकता ने 3 बार किया था प्रेग्नेंसी टेस्ट, ये है कारण

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस एकता कौल प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी फेज को एकता कौल अपने पति सुमति व्यास के साथ एंजॉय कर रही हैं. ये कपल का पहला बच्चा होगा. एकता ने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें शेयर की हैं.

  • 2/8

पिंकविला से बातचीत में एकता कौल ने बताया कि कैसे उन्होंने पति सुमित व्यास को ये गुडन्यूज दी. एकता ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार प्रेग्नेंसी का पॉजिटिव रिजल्ट देखा तो उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ था.

  • 3/8

इस कंफर्मेशन के लिए एकता कौल ने तीन बार प्रेग्नेंसी टेस्ट किया. तब जाकर उन्होंने पति सुमित को ये खुशखबरी दी.

Advertisement
  • 4/8

एकता ने कहा- मैं दरअसल विश्वास ही नहीं कर पाई थी. मैंने इस खबर को कंफर्म करने के लिए 3 बार टेस्ट किया था. इसके बाद तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.

  • 5/8

इससे पहले एकता ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को पब्लिक करने का फैसला लिया. एकता ने कहा था- ये मेरा आइडिया था. मैं और सुमित ब्रेकफास्ट कर रहे थे तभी अचानक मैंने सोचा बता देते हैं. तो हमने फिर अनाउंस कर दिया.

  • 6/8

पिता बनने की खबर बताते हुए सुमित ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था- 'घर में समय बिताना बहुत सारे मायनों में फलदायक हो सकता है. मेरे केस में यह मेरी जिंदगी ही बदल रहा है. कूल जूनियर अपने रास्ते में है.'

Advertisement
  • 7/8


एकता ने भी प्रेग्नेंसी की खबर बताते हुए लिखा था- गर्व से अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में ऐलान कर रहे हैं. जल्द ही आएगा जूनियर कौल व्यास. इसके निर्माता, निर्देशक और प्रोड्यूसर हैं हम दोनों.

  • 8/8

बता दें, सुमित और एकता ने 15 सितंबर 2018 में शादी की थी. शादी एकता के होमटाउन जम्मू में हुई थी. एकता और सुमित टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement