टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने करियर के 9 साल पूरे कर लिए हैं. कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही बिग बॉस 13 में शामिल होकर सु्र्खियां बटोरी थीं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने करियर के 9 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट किया.
देवोलीना ने कोरोना वायरस के चलते ये सेलिब्रेशन अपने घर पर ही किया. उन्होंने केक काट कर अपने एक्टिंग करियर के 9 साल सेलिब्रेट किए.
देवोलीना इस दौरान काफी खुश नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर केक काटते हुए अपनी फोटोज भी शेयर कीं. देवोलीना की इन फोटोज में उनका क्यूट पप्पी भी नजर आया. कई सारे प्रशंसकों का ध्यान उसकी तरफ भी गया. देवोलीना ने अपने प्यारे पप्पी को भी केक खिलाया.
देवोलीना ने खास डेकोरेशन भी इस मौके पर की थी. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- हां, 9 साल. क्या कहें. मैं हर एक शख्स के प्रति शुक्रगुजार हूं और हमेशा रहूंगी. प्रीतो से साथिया तक और साथिया से बिग बॉस तक, जो प्यार मुझे आप लोगों से मिला है वो मेरे लिए एक ताकत के रूप में सामने आया है.
मैं मुश्किल परिस्थितियों का सामना इसी ताकत से करती हूं. आप लोगों का ऐसे ही साथ रहा तो मैं आने वाले समय में भी पूरे गर्व से रहूंगी और दृणता से हालातों का सामना करूंगी. मैं सभी से बहुत प्यार करती हूं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण लोगों का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने देवोलीना पर विश्वास रखा और उन्हें काम दिया.
बता दें कि लॉकडाउन में एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों संग जुड़ी रहीं. अपने पेट डॉग संग उनकी बॉन्डिंग को सभी ने खूब पसंद भी किया.
बिग बॉस में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे उन्होंने किसी के साथ कोई लिंकअप नहीं किया और इस बात से वे खुश हैं. उन्होंने कहा कि ''मुझे खुशी है कि बिग बॉस के घर पर मेरा नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा. लोगों ने मुझे सिर्फ लगन के साथ टास्क पूरा करते हुए ही देखा. मुझे शो में ढेर सारा प्यार मिला और मैं इस बात से खुश हूं.''
फोटो क्रेडिट- @devoleena