Advertisement

मनोरंजन

600 साल की विरासत: ये खास साड़ी पहनकर दीपिका ने की थी शादी

ऋचा मिश्रा
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/7

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल 2018 की सबसे बड़ी शादी है. दोनों की शादी 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में संपन्न हुई. शादी दो रिवाज से हुई, कोंकणी और सिंधी.

शादी के बाद दीप‍िका-रणवीर का पहले र‍िसेप्शन पार्टी का आयोजन बेंगलुरु में था. मुंबई में कॉकटेल पार्टी का भी आयोजन किया गया. आज यानी 28 नवंबर को मुंबई में दीपवीर, इंडस्ट्री के खास दोस्तों को र‍िसेप्शन देने जा रहे हैं.

इस पूरे जश्न के बीच दीपिका की कांजीवरम साड़ियों ने लोगों का ध्यान खींचा.

  • 2/7

वैसे दीप‍वीर ने अपनी वेड‍िंग के लिए बॉलीवुड के पॉपुलर ड‍िजाइनर सब्यासाची को चुना था. लेकिन कोंकणी वेड‍िंग और होमटाउन में हुए र‍िसेप्शन में उन्होंने जो साड़ी पहनी उसके लिए एक खास ड‍िजाइनर लेबल को चुना. इन साड़‍ियों का काम बहुत पारंपर‍िक था.

  • 3/7

दीप‍िका ने कोंकणी वेड‍िंग के लिए बेंगलुरु के मशहूर ड‍िजाइनर के. राधारमन को चुना. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक के. राधारमन का परिवार करीब 600 सालों से टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम कर रहा है. उन्होंने इंजीन‍ियर‍िंग की पढ़ाई की है. लेकिन अपने पर‍िवार की व‍िरासत को आगे बढ़ाने के लिए टेक्सटाइल ब‍िजनेस में काम कर रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

ड‍िजाइनर राधारमन ने अपने पर‍िवार की विरासत जरूर संभाली है, लेकिन वो अपनी अलग पहचान भी बनाना चाहते थे. यहीं वजह थी कि उन्होंने अपना पहला वेंचर अंगाड़ी स‍िल्क 2001 में खोला. इसके बाद 2014 में बेंगलुरु में अंगाड़ी गैलेर‍िया खोला. 

  • 5/7

के राधारमन ने बताया कि दीप‍िका की फैमिली खुद उनसे मिलने आई थी. उन्हें पारंपरिक ड‍िजाइन काफी पसंद आया. दीप‍िका ने कोंकणी वेड‍िंग और र‍िसेप्शन पर पहनी दोनों साड़‍ियों को उनके अंगाड़ी हाउस के अद्व्या लेबल से खरीदा है.

  • 6/7

कोंकणी वेड‍िंग पर पहनी हुई साड़ी कि सबसे खास बात ये है कि इसके पैटर्न में दो बर्ड्स बनाए जाते हैं जो कर्नाटक में शुभ माने जाते हैं. शादी के ल‍िए इस पारंपर‍िक साड़ी को आमतौर पर दुल्हन पहनती हैं.

Advertisement
  • 7/7

दीप‍िका ने र‍िसेप्शन में जो साड़ी पहनी थी उस कांजीवरम साड़ी में खास जरी का काम किया गया था. इसके पैटर्न में खास जाल बनाया गया था. ड‍िजाइनर के मुताब‍िक  इन साड़ियों के ल‍िमिटेड एड‍िशन ही बनते हैं.

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement