रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी के दूसरे दिन के इंतजाम के लिए मेहमान वेन्यू पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. ये हैं इटली के लेक कोमो में बने आलीशान विला Villa del Balbianello में हो रही दीपवीर की शादी के दूसरे दिन की लेटेस्ट तस्वीरें.
पहले दिन के जश्न के बाद दूसरे दिन आनंद कारज की रस्म सबसे पहले होनी है. इसके लिए दोनों स्टार्स के रिश्तेदार पूरी तैयारी के साथ विला पर यार्ट के जरिए पहुंच गए हैं. विला में सबसे पहले सिक्योरिटी बोट ने एंट्री की है. उसके बाद गेस्ट पहुंच रहे हैं.
PHOTOS: इंडियाटुडे
दीपिका-रणवीर के रिश्तेदार विला से 40 मिनट की दूरी पर बने हुए एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. वहां से लग्जरी यार्ट के जरिए मेहमानों को वेडिंग वेन्यू पर आना शुरू हो गया है.
PHOTOS: इंडियाटुडे
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के वेन्यू विला को दूसरे दिन लाल रंग
के फूलों से सजाया गया है. इटैलियन फ्लोरिस्ट की टीम ने इस सजावट में तकरीबन
16 घंटे का समय लगाया है.
रणवीर सिंह की कजिन सौम्या ने इंस्टाग्राम पर कई लेटेस्ट
तस्वीरें शेयर की हैं. हालांकि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इस बात का
जिक्र नहीं किया गया है कि ये तस्वीर वेडिंग की है.
इसके पहले दीपिका पादुकोण के चचेरे भाई अमित पादुकोण ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया. उन्होंने रणवीर का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, "ये जादुई हफ्ता पूरी तरह प्यार में सराबोर रहा है. दो प्यारे और दयालू लोगों की परियों जैसी कहानियां." उन्होंने लिखा, "परिवार में स्वागत है. तुम मुझे एक फिल्मिस्ट कहते हो लेकिन मैं समझौता करने के लिए तैयार हूं."
बता दें यह शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से हो रही है. 14 नवंबर को यही
शादी कोंकणी रीति रिवाजों से हुई थी और अब क्योंकि रणवीर सिंधी हैं तो इसे
उनके यहां से रीति रिवाजों से किया जाएगा.
PHOTOS: इंडियाटुडे/इंस्टाग्राम