Advertisement

मनोरंजन

दीपवीर की शादी: 16 घंटे में 8 हजार लाल फूलों से हुई सजावट

ऋचा मिश्रा
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • 1/6

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर सिंह की शादी कोंकणी र‍िवाज से 14 नवंबर को हो चुकी है. गुरुवार को दोनों स्टार्स की स‍िंधी परंपरा से शादी की रस्मों का न‍िभाएंगे. दूसरे द‍िन के इंतजाम पहले द‍िन से ब‍िल्कुल अलग ढ़ग से किये गए हैं. यहां पढ़ें पूरी ड‍िटेल...

  • 2/6

दीप‍िका-रणवीर की शादी का समारोह इटली के लेक कोमो में बने Villa Del Balbianello में हो रहा है. पहले द‍िन व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया था. इसके बाद व‍िला को  स‍िंधी रस्मों के लिए लाल फूलों से सजाया गया है.

  • 3/6

व‍िला की सजावट के लिए 12 इटैल‍ियन फ्लोर‍िस्ट की मेन टीम ने काम किया है. इस शादी में दीप‍वीर की ओर से 30 से 40 मेहमानों को न्योता मिला है. स‍िंधी र‍िवाज से होने वाली रस्मों के पूरा होने बाद ग्रैंड पार्टी होगी.

Advertisement
  • 4/6

बुधवार को हुई कोंकणी र‍िवाज से शादी की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रणवीर और दीपिका के परिवार के सदस्य नजर आ रहे हैं.

  • 5/6

दीपवीर को सबसे पहले करण जौहर ने बधाई दी. करण ने दोनों स्टार्स को बधाई देते ल‍िखा, नजर उतार लो.

  • 6/6

दीप‍वीर ज‍िस व‍िला में शादी करने जा रहे हैं ये हॉलीवुड सितारों की भी पसंदीदा जगह है. यहां जेम्स बांस की फिल्म कसीनो रायॉल की शूट‍िंग भी हुई है. यहां पर एक द‍िन की पार्टी का खर्च तकरीबन 30 हजार US डॉलर है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement