Advertisement

मनोरंजन

शादी के बाद नया सरनेम जोड़ने से कितना बदलेगा दीप‍िका का भव‍िष्य?

ऋचा मिश्रा
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • 1/10

अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर की शादी के बाद सबसे ज्यादा ज‍िस वेड‍िंग की चर्चा है, वो है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की. लेकिन 14-15 नवंबर को हुए शादी समारोह के बीच इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है कि दीप‍िका पादुकोण-रणवीर संग सात फेरे लेने के बाद अपने नाम में पति का सरनेम जोड़ेंगी या नहीं?

  • 2/10

एक्ट्रेस पति का सरनेम जोड़ती हैं या नहीं, यह बाद की बात है. लेकिन अगर दीपिका अपने नाम में रणवीर का नाम या सरनेम जोड़ती हैं तो एस्ट्रोलॉजी के ह‍िसाब से इसके असर होंगे. इन सारे सवालों का जवाब सेलेब्स के पॉपुलर न्यूमरो- एस्ट्रोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने द‍िया. आइए जानते हैं कि नए सरनेम से दीपिका के भविष्य पर क्या असर पड़ेगा.

  • 3/10

ह‍िंदू परंपराओं में शादी के बाद पत्नी अपने पत‍ि का सरनेम नाम के साथ जोड़ती है. रणवीर स‍िंह का सरनेम भवनानी है. अगर शादी के बाद दीप‍िका इसे जोड़ती हैं तो उनके भव‍िष्य पर इसका क्या असर होने वाल है. इसका खुलासा संजय बी जुमानी ने किया. उधर, ट्विटर पर भी सरनेम को लेकर बहस जारी है. 

Advertisement
  • 4/10

पिंकव‍िला से बातचीत में जुमानी ने कहा, "दीपिका का नाम वैसे भी स‍िंह राश‍ि का है. इसके मुताब‍िक ऐसे लोग लीडरश‍िप क्वाल‍िटी रखते हैं. उनका पूरा नाम न्यूमरोलॉजी के ह‍िसाब एक नंबर का है, जो कि परफेक्ट है."

  • 5/10

अगर दीप‍िका, रणवीर का R या फिर स‍िंह सरनेम को अपने नाम में जोड़ती हैं तो ये न्यूमरोलॉजी के ह‍िसाब से बदल जाएगा. जुमान जी ने दीप‍िका को सलाह दी है कि वो अपने नाम में कोई बदलाव नहीं करें.

  • 6/10

जुमानी का कहना है कि दीप‍िका को अपना ओर‍िजनल नाम ही आगे भी रखना चाह‍िए. यही उनके भव‍िष्य के लिए बेहतर है.

Advertisement
  • 7/10

बता दें कि सोनम कपूर ने शादी के बाद अपने नाम में पत‍ि आनंद के नाम का पहला वर्ड जोड़ ल‍िया था. लेकिन अनुष्का शर्मा ने व‍िराट कोहली संग शादी के बाद नाम में कोई बदलाव नहीं किया है. अब देखना ये होगा कि दीप‍िका वेड‍िंग के बाद अपने नाम में क्या नया बदलाव करती हैं या फिर उसे पहले की तरह ही रखती हैं.

  • 8/10

दीप‍िका की शादी के बाद दो र‍िसेप्शन होंगे. पहला 21 नवंबर को उनके होम टाउन बेंगलुरु में , दूसरा 28 नवंबर को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए होगा.

  • 9/10

रणवीर-दीपिका ने कई साल की रिलेशनशिप के बाद शादी की. दोनों की ऑफ़ और ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों के लिए चर्चा का विषय है.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: Insta

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement