Advertisement

मनोरंजन

शादी से पहले रणवीर का बैचलर बर्थडे! दीप‍िका ने बनाया ये प्लान

ऋचा मिश्रा
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • 1/8

दीप‍िका पादुकोण-रणवीर स‍िंह नवंबर में शादी करने वाले हैं, इस बात की चर्चा बी-टाउन में जोरों पर है. अगर दीपवीर नाम से मशहूर जोड़ी की शादी इस साल होती है तो ये यादगार शाद‍ियों में से एक होगी. लेकिन शादी से पहले दीप‍िका के लिए सेल‍िब्रेशन का एक खास मौका है, वो है रणवीर स‍िंह का बर्थ डे.

  • 2/8

6 जुलाई को होने वाले इस बर्थ डे की तैयारी दीप‍िका अपनी बहन के साथ कर रही हैं. पद्मावत एक्ट्रेस इन द‍िनों बेंगलूर में अपनी फैमिली के साथ है.

  • 3/8

दीप‍िका अपनी बहन के साथ रणवीर सिंह के लिए सरप्राइज प्लान कर रही हैं.

Advertisement
  • 4/8

रणवीर के जन्मद‍िन को खास बनाने के लिए दीप‍िका अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद पहुंचने वाली है.

  • 5/8

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक रणवीर इन दिनों काफी व्यस्त हैं. रोह‍ित शेट्टी की फिल्म स‍िम्बा की शूट‍िंग पूरी कर रहे रणवीर जल्द हैदराबाद पहुंच जाएंगे.

  • 6/8

रणवीर स‍िंह के लिए ये पार्टी बेहद खास है क्योंकि ये उनका आख‍िरी बैचलर बर्थडे होगा.

Advertisement
  • 7/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

  • 8/8

दीपि‍का पादुकोण इस द‍िन को खास बनाने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं. इन द‍िनों दीपि‍का अपनी शादी की तैयार‍ियों में व्यस्त चल रही हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement