कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में फैला हुआ है. इस वजह से दुनियाभर के मल्टीप्लेक्स और थिएटरों की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. जनता कोरोना वायरस के चलते पब्लिक स्पेस में जाने से बच रहे हैं. चीन में ही नहीं बल्कि साउथ कोरिया, इटली, जापान में भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में विश्वभर की फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स ने प्रोजेक्ट्स को रद्द या स्थगित कर दिया है. आइए आपको इनके बारे में बताएं:
हॉलीवुड एक्टर डेनियल क्रेग की नई जेम्स बॉन्ड फिल्म NO TIME TO DIE 7 महीने के लिए पोस्टपोन हो गई है. फिल्म No Time To Die को अप्रैल के महीने में दुनियाभर में रिलीज होना था, लेकिन अब ये नवंबर 2020 में रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस बार का ऐलान किया है.
कोरोना के चलते इंटरनेशनल पॉप सिंगर खालिद ने अपना आने वाला एशिया टूर पोस्टपोन कर दिया है. खालिद भारत में अप्रैल के महीने में पहली बार परफॉर्म करने वाले थे. खालिद बुक माय शो और एईजी प्रजेंट्स के सहयोग से भारत आने वाले थे. उन्हें 12 अप्रैल 2020 को मुंबई में और इसके दो दिन बाद बेंगलुरु में एक प्रोग्राम में परफॉर्म करना था. इस दौरे की जानकारी खालिद ने पिछले साल दी थी.
अपनी फेमस फ्रैंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल के 7वें पार्ट में काम कर रहे हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज ने भी अपनी फिल्म की शूटिंग को कैंसिल किया था. इटली में कोरोना वायरस के चलते ऐसा किया गया. टॉम ने तीन हफ्ते के लिए वेनिस की ट्रिप प्लान की थी, लेकिन 200 से ज्यादा लोगों के बीमार होने के बाद टॉम को ये शूटिंग शेड्यूल कैंसिल करना पड़ा.
टॉम क्रूज की तरह सलमान खान ने भी अपनी फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया है. सलमान खान को अपनी आने वाली फिल्म राधे की शूटिंग के लिए थाईलैंड जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्होंने मुंबई में ही शूटिंग आगे बढ़ाने का फैसला किया है.