टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी आज कल कोरोना के चलते घर पर क्वारनटीन हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने हाल ही में डॉक्टर को दिखाया है. वो अपनी मां के साथ अस्पताल गई थीं.
हिना ने वो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया है कि उनकी मां को कंधों में तकलीफ थी. उन्होंने इसके चलते अस्पताल का रुख किया था.
वैसे हिना खान इस समय अपना अलग ही टैलेंट दिखा रही हैं. वो आज कल आर्टिस्ट बन गई हैं. वो अपनी पेटिंग फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. फैंस उनका ये टैलेंट देख काफी इंप्रेस हैं.
कोरोना के बीच दूसरे स्टार्स की तरह हिना खान ने भी जागरूकता अभियान जोरों पर चला रखा है. उन्होंने भी लोगों से कोरोना से बचने के लिए हाथ धोने की अपील की है. उन्होंने खुद वीडियो बना दिखाया है कि किस अंदाज में हाथ धोने हैं.