कोरोना का कहर पूरी दुनिया में है. आम लोगों से लेकर वीआईपी तक इससे बचाव के उपाय निकाल रहे हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी इसको लेकर काफी सतर्कता बरत रहे हैं.
एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हाथ में मास्क लेकर स्पॉट हुई हैं. रकुल प्रीत सिंह ने आजतक को बताया कि वह चेन्नई गई थीं और अभी वह वहां से वापस आई हैं.
रकुल प्रीत ने बताया कि खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने की जरूरत है. खासकर जब आप पब्लिक प्लेस में जा रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी चाहिए.
रकुल प्रीत ने बताया कि वह जब भी पब्लिक प्लेस में जाती हैं तो सेनिटाइजर अपने साथ रखती हैं. कोरोना को ध्यान में रखते हुए और भी स्टार्स मास्क पहने नजर आए हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस कृति सेनन भी मास्क पहने स्पॉट हुईं. कृति सेनन ने कोरोना के खतरे से बचने के लिए मास्क लगा रखा था.
वे मास्क लगाकर पहचान में नहीं आ रही थीं.
अपनी कार के पास पहुंचने के बाद कृति सेनन ने मास्क हटाया और फोटो के लिए कुछ इस अंदाज में पोज दिया.
ऋतिक रोशन भी कोरोना को देखते हुए हाथों में ग्लव्स पहनकर एयरपोर्ट पहुंचे थे. हालांकि ऋतिक ने मास्क नहीं लगाया था, लेकिन उन्होंने सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा था.
फोटो- योगेन शाह