Advertisement

मनोरंजन

क्या था बीआर चोपड़ा की महाभारत के एक एपिसोड का बजट? लाखों हुए खर्च

aajtak.in
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST
  • 1/7

बीआर चोपड़ा की महाभारत जब से टीवी पर दोबारा शुरू हुई है तभी से चर्चा में बनी हुई है. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बीआर चोपड़ा की महाभारत को हमेशा ही फैंस का भरपूर प्यार मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं इस एपिक महाभारत के एक एपिसोड का बजट क्या था.

  • 2/7


बता दें कि महाभारत को बीआर चोपड़ा और उनके बेटे रवि चोपड़ा दोनों ने डायरेक्ट किया था. गूफी पेंटल शो के कास्टिंग डायरेक्टर थे.

  • 3/7


हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, बीआर चोपड़ा की बहू और रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू ने बताया- 'प्रोजेक्ट महाभारत आने के कुछ समय बाद बीआर चोपड़ा की तबियत खराब होने लगी थी. इसी वजह से सारी जिम्मेदारी उनके बेटे रवि पर आ गई थी.'

Advertisement
  • 4/7


'कई बार रवि शो के बजट को लेकर टेंशन में रहते थे. शो के एक एपिसोड का बजट 6 लाख रुपये था. लेकिन रवि ने अपने पापा से कहा था कि वो कितनी भी कोशिश कर लें 7.50 लाख से कम वो ला ही नहीं पा रहे हैं.'


  • 5/7

'इस पर बीआर चोपड़ा ने बेटे रवि से कहा था कि वो अपने काम पर फोकस करे. फाइनेंस की चिंता न करे.'

  • 6/7


बता दें कि महाभारत 1988 में आई थी. शो में नीतीश भारद्वाज, मुकेश खन्ना, रूपा गांगुली, गूफी पेंटल, पुनीत इस्सर,पंकज धीर जैसे स्टार्स नजर आए थे.

Advertisement
  • 7/7

इन दिनों लॉकडाउन के कारण महाभारत को टीवी पर दोबारा से दिखाया जा रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement