देशभक्ति पर बनी फिल्में देश के किसी भी नागरिक के लिए देखना एक गर्व की बात होती है. क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और उसके बाद हमारे देश के जवानों ने सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा की. समय समय पर बॉलीवुड में देशभक्ति से जुड़ी फिल्में बनती आई हैं. तुलनात्मक दृष्टिकोण को ना भी अगर देखा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा कि देशभक्ति पर बनी फिल्मों में बॉर्डर फिल्म का एक अलग ही क्रेज रहा है.
जेपी दत्ता द्वारा बनाई गई इस फिल्म की कास्टिंग से लेकर गाने तक सब कुछ शानदार थे. फिल्म को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं. इस दौरान फिल्म को खूब प्यार और सम्मान मिला है. इस खास मौके पर आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
बॉर्डर 13 जून 1997 को रिलीज हुई थी और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म दूसरे नंबर पर रही थी. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है ने बाजी मार ली थी.
फिल्म ने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते थे. इसने 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. लिरिक्स के लिए जावेद अख्तर को और सिंगिंग के लिए हरिहरण को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
बॉर्डर फिल्म की कास्ट बहुत तगड़ी थी. इससे पहले बहुत कम फिल्मों में ही इतनी ज्यादा कास्ट देखी गई थी. फिल्म में सनी, देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, कुलभूषण खरबंदा, जैकी श्रॉफ, राखी, तबू और पूजा भट्ट थे.
फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे और आज भी लोग बॉर्डर फिल्म के गानों को सुनते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. आंखों से आंसू झलक जाते हैं. और शहीदों की याद में हमारा सीना फक्र से चौड़ा हो जाता है.
फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी एक दिलचस्प किस्सा है. फिल्म में अक्षय खन्ना के रोल के लिए कई सारे एक्टर्स के नाम की चर्चा थी. इस रोल के लिए सलमान खान, आमिर खान, सैफ अली खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नाम पर भी विचार किया गया था. मगर बात नहीं बन पाई थी.
इसके अलावा जैकी श्रॉफ ने जो रोल प्ले किया था वो पहले संजय दत्त करने वाले थे. और तबू ने जो रोल प्ले किया था वो पहले जूही चावला को ऑफर हुआ था. इसके अलावा सुदेश बेरी ने फिल्म में जो रोल प्ले किया था वो पहले भाबी जी घर पर हैं फेम एक्टर आसिफ शेख करने वाले थे. फिल्म की शूटिंग भी रिलय लोकेशन्स पर की गई थीं.