बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री है जहा चकाचौंध होना तो आम बात होती है. यहां हर चीज ग्लैमरस दिखती है, तभी तो बॉलीवुड ग्लैमरस इंडस्ट्री कहलाती है. अब क्योंकि इंडस्ट्री की फितरत ही ऐसी है तो इसके साथ जुड़े कलाकार भी ऐसे ही हैं. इस इंडस्ट्री के साथ जुड़े कलाकारों के शौक भी बड़े नवाबी होते हैं. उनकी बोल चाल से लेकर कपड़ों तक, उनके खान-पान से लेकर उनकी गाड़ियों तक, क्लास सब जगह दिख जाती है. फिल्मी जगत में कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऐसी गाड़ियां खरीदी हैं जिनके बारे में आम आदमी सिर्फ अपने सपनों में ही सोचता है. वैसे इस समय सभी पर ऑटो एक्सपो का बुखार चढ़ा हुआ है. जो गाड़ियां आप ऑटो एक्सपो में देखकर खुश होते हैं, बॉलीवुड में तो कई ऐसे कलाकार हैं जो पहले से ही बेहतरीन गाड़ियों के मालिक हैं. तो चलिए जान ही लेते हैं उन कलाकारों के बारे में जिनके गाड़ियों के मामले में हैं नवाबी शौक-
शाहरुख खान
अब शाहरुख तो बॉलीवुड के बादशाह हैं तो उनके पास बेहतरीन गाड़ियां होना आम बात है. शाहरुख के पास एक नहीं कई गाड़िया हैं. उनके पास मर्सिडीज, BMW और ऑडी का लाजवाब कलेक्शन है. सिर्फ यही नहीं शाहरुख खान तो बुगाटी वेयरोन जैसी शाही गाड़ी के भी मालिक हैं. बुगाटी वेयरोन के लिए शाहरुख खान ने पूरे 12 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन भी गाड़ियों के शौकीन हैं. उनको तो गाड़ियों का ऐसा जबरदस्त क्रेज है कि उन्होंने अपने बंगले में गाड़ियों का पूरा कलेक्शन रखा हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के मुंबई वाले बंगले में 25 गाड़ियां खड़ी होती हैं. लेकिन उन 25 गाड़ियों में जो गाड़ी सभी का ध्यान आकर्षित करती है वो है रोल्स रॉयस फैंटम. जी हां ये वही गाड़ी है, जिसमें कई बार अमिताभ बच्चन को जाते हुए देखा जा चुका है. इस गाड़ी की कीमत 3.5 करोड़ रुपये है.
सलमान खान
बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान भी गाड़ियों के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उनके पास तो गाड़ी और बाइक का उम्दा कलेक्शन है. सलमान के पास BMW X6, लैंड रोवर, ऑडी आर 8 और लेक्सस एलएक्स 57 जैसी गाड़िया हैं. उनमें से लेक्सस एलएक्स 57 तो 2 करोड़ से भी ज्यादा महंगी बताई जाती है. सलमान खान एक लैंड रोवर के भी मालिक हैं.
ऋतिक रोशन
ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन भी गाड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन रखते हैं. ऋतिक के पास सारी स्टाइलिश गाड़ियां देखने को मिल जाती हैं. उनके पास मर्सिडीज S500 जैग्वार गाड़ियों का लाजवाब कलेक्शन है. एक्टर के पास रोल्स रोयस घोस्ट सीरीज II का भी कलेक्शन है. उस गाड़ी की कीमत 7 करोड़ से भी ज्यादा है. इसके अलावा ऋतिक एक सफेद मेबैच S600 के भी मालिक हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की बेहतरीन गाड़ियों का राज उनकी फिल्मों की सफलता में ही छिपा हुआ है. जी हां, जैसे-जैसे दीपिका का बॉलीवुड में ग्राफ बढ़ता गया उनका गाड़ियों का कलेक्शन भी हाई होते गया. इसी के चलते दीपिका ने पहले ऑडी Q7 खरीदी थी. उस गाड़ी की कीमत 80 लाख रुपये है. लेकिन उसके बाद दीपिका ने खुद को एक और गाड़ी गिफ्ट की. दीपिका बाद में ऑडी A8 की भी मालिक बन गई. उस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये बताई गई.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर भी गाड़ियों के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. इस सयम श्रद्धा के पास एक GLE क्लास SUV है. ये गाड़ी महंगी होने के साथ-साथ काफी सुंदर भी है. श्रद्धा कपूर की इस गाड़ी की कीमत 74 लाख रुपये है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के पास गाड़ियों का एक लंबा चौड़ा कलेक्शन है. अक्षय के पास कई गाड़ियां हैं जिनमें वो शान से घूमते हुए नजर आ जाते हैं. अक्षय कुमार के पास रोल्स रोयस फैंटम, पोर्श केयेन, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर जैसी गाड़ियां हैं. अक्षय अमिताभ बच्चन के बाद बस दूसरे ऐसे एक्टर हैं जिनके पास आरआर फैंटम हैं. सिर्फ यही नहीं बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी अकेले अक्षय कुमार के पास ही है.
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम बॉलीवुड के उन एक्टरों में शुमार हैं जिनका गाड़ियों को लेकर क्रेज किसी से नहीं छिपा नहीं है. फोर्स फेम एक्टर के पास GT-R ब्लैक एडिशन से लेकर गॉडजिला तक हर बेहतरीन गाड़ी है. जॉन का कलेक्शन यही खत्म नहीं होता. उनके पास लैंबॉर्गिनी गैलार्डो, ऑडी Q3, ऑडी Q7 जैसी गाड़ियां भी हैं. इसके अलावा जॉन के पास बाइक का गजब का कलेक्शन मौजूद है.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक्टिंग में इतनी एक्टिव नहीं है लेकिन उनके पति राज कुंद्रा उन्हें महंगे गिफ्ट देना कभी नहीं भूलते हैं. 2 साल पहले ही राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को एक रेंज रोवर वोव गिफ्ट की थी. उस गाड़ी की कीमत 2.5 करोड़ से भी ज्यादा बताई गई है. शिल्पा और राज के पास इसके अलावा और भी कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है.