Advertisement

मनोरंजन

श्रीसंत नहीं तोड़ सके हैप्पी क्लब, दांव पड़ा उल्टा, मिली ये सजा

ऋचा मिश्रा
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST
  • 1/7

ब‍िग बॉस 12 में वीकेंड का वार हैप्पी क्लब के लिए खुश‍ियों से भरा रहा, वहीं श्रीसंत के पूरे गेम को पलटकर रखा  द‍िया. दरअसल, श्रीसंत की प्लान‍िंग के मुताब‍िक हैप्पी क्लब को इस बार टूटना था. लेकिन हुआ इसका उलटा, एक तरफ हैप्पी क्लब जहां सेफ हो गया, वहीं श्रीसंत को कालकोठरी की सजा के लिए चुना गया.

  • 2/7

दरअसल, बीते द‍िनों श्रीसंत ने हैप्पी क्लब (रोमिल, सोमी, दीपक, सुरभि) के साथ इमोशनल गेम खेलते हुए सपोर्ट हास‍िल किया. इस सपोर्ट का नतीजा ये हुआ कि श्रीसंत घर के बीते हफ्ते के कैप्टन बन गए. इसके बाद जब श्रीसंत को बतौर कैप्टन ये हक द‍िया गया कि वो किसी 7 सदस्य का नाम चुनें, ज‍िसे नॉमिनेट करना है तो उन्होंने हैप्पी क्लब के सभी मेंबर समेत घर के 3 सदस्यों (जसलीन, करणवीर, रोह‍ित) को चुना. ये देखकर हैप्पी क्लब के सदस्यों (रोमिल, सोमी, दीपक, सुरभि) के होश उड़ गए.

  • 3/7

श्रीसंत इस स्ट्रेटजी के बाद खुद को घर का किंग समझ बैठे. उन्होंने खास राइट मिलने की वजह से 2 सदस्यों (जसलीन, रोह‍ित) को बचाया. लेकिन इस हफ्ते गेम धीरे-धीरे बदल गई. हुआ यूं कि टास्क जीतने के बाद करणवीर नॉमिनेशन से बच गए. उन्हें श्रीसंत ने नॉमिनेट किया था लेकिन वो घर के कैप्टन बन गए.

Advertisement
  • 4/7

इसके बाद प्रीत‍ि ज‍िंटा की एंट्री घर में हुई. उस दौरान टास्क जीतने के साथ रोमिल नॉमिनेशन से बचने के साथ आने वाले हफ्ते के लिए सेफ हो गए. इसके बाद दीपक भी नॉमिनेशन से बच गए. अब बारी आई सोमी और सोमी की.

  • 5/7

दोनों में से किसी एक को घर से जाना था. तभी सलमान खान ने कहा, सुरभ‍ि तुम सेफ हो और सोमी को जाना है. सोमी अपना बैग पैक करने गईं तभी पूरे हैप्पी क्लब ने सलमान खान से कहा कि इस हफ्ते इव‍िक्शन को रोक दें.

  • 6/7

सलमान खान ने सोमी को रोकते हुए ये खुशखबरी सुना दी कि इस हफ्ते कोई भी घर से बाहर नहीं जाएगा. ये सुनकर हैप्पी क्लब एक बार फिर खुशी से झूम उठा है. लेकिन इस बीच कालकोठरी की सजा का ऐलान होना बाकी रह गया. इसके लिए ब‍िग बॉस ने केवी को खास राइट द‍िए कि वो क‍िन्हीं 3 सदस्यों को जेल के लिए चुनें.

Advertisement
  • 7/7

करणवीर ने अपना स्पेशल राइट यूज करते हुए श्रीसंत, रोह‍ित, दीपक का नाम ल‍िया. ये सुनते ही श्रीसंत का चेहरा उतर गया. वो गुस्से में अपने कमरे में जाकर करणवीर को दोषी बताने लगे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement