Advertisement

मनोरंजन

सलमान की सेहत का दुश्मन बना BB, क्या छोड़ देंगे होस्ट‍िंग?

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस का सीजन 13 अब तक का सबसे हिट सीजन साबित हो रहा है. शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स ने शो को 5 हफ्तों के लिए एक्सटेंड कर दिया है. अब शो का ग्रैंड फिनाले जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी में होगा. लेकिन खबरें हैं कि बिग बॉस के एक्सटेंड होने पर सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे.

  • 2/7

रिपोर्ट्स की मानें तो लगातार फिल्मों की शूटिंग के साथ बिग बॉस में ज्यादा स्ट्रेस लेने की वजह से सलमान खान की सेहत पर असर पड़ रहा है. सलमान खान शो में कई बार बता भी चुके हैं कि अब शो को हैंडल करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा हो रहा है.

  • 3/7

Deccan Chronicle को सूत्रों ने बताया है कि सलमान खान की फैमिली ने उन्हें बिग बॉस होस्ट ना करने के लिए कहा है, क्योंकि एक साथ ज्यादा प्रेशर लेने से सलमान की सेहत पर काफी असर पड़ रहा है.

Advertisement
  • 4/7

सूत्र ने बताया- सलमान खान Trigeminal Neuralgia नाम की बीमारी से जूझ चुके हैं. इसके चलते ज्यादा गुस्सा करने से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. लेकिन शो में हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स अपनी हरकतों की वजह से सलमान खान को गुस्सा करने पर मजबूर कर देते हैं, जो सलमान की सेहत के लिए ठीक नहीं है.

  • 5/7

सूत्र ने आगे बताया- ये  बिग बॉस का आखिरी सीजन हो सकता है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. सूत्र ने बताया कि सलमान खान बीते कुछ सालों से बिग बॉस को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन शो के मेकर्स और चैनल सलमान को ले आते हैं. लेकिन अब उनकी फैमिली ने सख्ती से ये बोल दिया है कि वो शो के लिए अपनी सेहत को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.


  • 6/7

बता दें कि बिग बॉस 13 होस्ट करने के अलावा सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म राधे की शूटिंग भी कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. वहीं, जल्द ही सलमान की दबंग 3 भी रिलीज होने वाली है.

Advertisement
  • 7/7

(PHOTOS: INSTAGRAM AND TWITTER)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement