बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद अगर कोई लव स्टोरी याद रखी जाएगी तो वो है असीम रियाज और हिमांशी खुराना की. शो में असीम और हिमांशी अजनबी से कब दोस्त बन गए और कब उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला.
शो के दौरान असीम ने हिमांशी के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलेआम इजहार किया. असीम और हिमांशी के खूबसूरत रिश्ते को फैन्स ने भी खूब पसंद किया. लेकिन पहले से रिलेशनशिप में होने की वजह से हिमांशी शो के दौरान असीम से अपने दिल की बात नहीं कह पाईं.
शो से बाहर निकलकर बॉयफ्रेंड संग हिमांशी के ब्रेकअप की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. शो में फैमिली वीक में शेफाली जरीवाला के हसबैंड पराग त्यागी ने असीम को बताया कि हिमांशी उनका बाहर इंतजार कर रही हैं, जिसे सुन असीम बेहद खुश हुए.
वहीं, इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने असीम को हिमांशी के ब्रेकअप की जानकारी दी. लेकिन सलमान ने असीम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार भी ठहराया.
सलमान ने असीम को बताया कि शो में हिमांशी के लिए असीम का प्यार देखकर एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उनके साथ ब्रेकअफ किया है. हिमांशी संग असीम की नजदीकियों की वजह से हिमांशी के बॉयफ्रेंड ने उनसे अलग होने का फैसला लिया.
इसी के साथ सलमान ने असीम को सलाह दी कि अब हिमांशी का साथ देना और ख्याल रखना असीम की ही जिम्मेदारी है.
हालांकि, सलमान खान का यह कहना असीम के भाई उमर रियाज को पसंद नहीं आया. उमर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात को बिल्कुल गलत बताया है.
उमर ने अपने एक ट्वीट में लिखा- मुझे नहीं लगता है कि असीम को हिमांशी के ब्रेकअप के लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए. असीम और हिमांशी ने कभी भी अपनी लिमिट्स क्रॉस नहीं की हैं. हमने हमेशा दोनों के बीच प्योर बॉन्ड देखा है. ब्रेकअप की कई दूसरी वजह हो सकती हैं लेकिन असीम नहीं है.
बता दें कि सलमान खान के ऐसा बोलने पर असीम के फैन्स सोशल मीडिया पर उनका जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और #IStandByAsim ट्रेंड करा रहे हैं.
(PHOTOS: INSTAGRAM AND VOOT)