बिग बॉस 13 में इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के लिए शहनाज गिल का प्यार टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. शहनाज खुलेआम नेशनल टेलीविजन पर सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं. शहनाज और सिद्धार्थ का रिश्ता खूब सुर्खियों में बना हुआ है.
लेकिन बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का मानना है कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच प्यार जैसा कोई रिश्ता नहीं है.
स्पॉटबॉय से बात करते हुए हिमांशी खुराना ने सिद्धार्थ और शहनाज के लव रिलेशनशिप पर बात की. हिमांशी ने कहा- मुझे नहीं लगता है कि सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के प्यार में हैं.
हिमांशी ने आगे कहा- आप लोगों को वही दिखता है जो वो लोग दिखाना चाहते हैं. टीवी पर जिस तरह से शहनाज और सिद्धार्थ को एक कपल की तरह दिखाया जा रहा है मुझे घर में ऐसा नहीं लगा.
हिमांशी ने आगे कहा- शो में मेरे और असीम के बीच ऐसा दिखाया गया था कि असीम ने मुझे किस किया या करने की कोशिश की. लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं था. वो सिर्फ थोड़ा झुका था. ये कैमरा एंगल की ट्रिक से ऐसा दिखाया गया.