Advertisement

मनोरंजन

BB12: शो जीतने आए हैं दीपक ठाकुर, मुंडवा दिए सिर के बाल

हंसा कोरंगा
  • 03 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST
  • 1/7


बिग बॉस में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. सीधे तौर पर जोड़ियों और सिंगल्स के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है. दो गुटों के बीच घर में बने रहने की इस जंग में अनूप जलोटा-जसलीन की जोड़ी हार गई है. लेकिन बिहारी बाबू दीपक ठाकुर ने हिम्मत दिखाते हुए सिंगल्स की चुनौती को स्वीकारा है. उन्होंने नॉमिनेशन से बचने के लिए अपने बाल मुंडवा दिए हैं.

  • 2/7

किडनैपर बने करणवीर बोहरा ने दीपक ठाकुर की पार्टनर उर्वशी को बंदी बनाया. उन्होंने दीपक से सिर के बालों, दाढ़ी, हाथ-पैरों के बालों की कुर्बानी मांगी. दीपक ने करणवीर की इस डिमांड को बिना देर किए पूरा किया.

  • 3/7


उन्होंने उर्वशी को छुड़ाने के लिए बाल मुंडवा लिए और शेव भी करा लिए. जिसके बाद दीपक ठाकुर और उर्वशी की जोड़ी इस हफ्ते नॉमिनेट होने से बच गई. वहीं करणवीर बोहरा नॉमिनेट हो गए.

Advertisement
  • 4/7


हालांकि बाल मुंडवाते वक्त दीपक ठाकुर भावुक हो गए थे. वे कहते दिखे- ''हमारे यहां सिर्फ घर में किसी का निधन होता है, तभी बाल मुंडवाते हैं.'' दीपक की स्पोर्टिंग स्प्रिट फैंस को इंप्रेस कर रही है.

  • 5/7


बता दें, दीपक ठाकुर ने जबसे शो में एंट्री की है, वे लोगों के फेवरेट बन गए हैं. उनका मस्तमौला और एंटरटेनिंग एटिट्यूड दर्शकों को पंसद आ रहा है.

  • 6/7


बिग बॉस सीजन-12 में दीपक ही इकलौते ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो शो को स्मार्ट तरीके से खेल रहे हैं. उनकी सभी घरवालों से अच्छी बॉन्डिंग है. दीपक शो की एंटरटेनिंग बनाते हैं. वे बड़ी सूझ-बूझ और चतुराई से बिग बॉस हाउस में चल रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7


बिहारी बाबू दीपक ठाकुर शो जीतने के लिए आए हैं. वे काफी daring हैं. यही क्वॉलिटी दीपक को टॉप-5 का अहम दावेदार बनाती है.


(PHOTOS: VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement