एकता कपूर का शो 'कसौटी जींदगी की' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है. शो शुरू से ही काफी चर्चा में रहा है. अब खबरें हैं कि करण सिंह ग्रोवर, जो कि शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे थे वो शो छोड़ रहे हैं. और उनकी जगह गौरव चोपड़ा या फिर किसी दूसरे एक्टर के उनकी जगह रोल करने की संभावना है. शो में करण सिंह ग्रोवर को काफी पसंद किया गया था. मिस्टर बजाज शो का काफी स्ट्रॉन्ग और फेमस कैरेक्टर था. करण के जाने से उनके फैंस काफी दुखी होंगे. खैर, ये ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर ने किसी बड़े कैरेक्टर को बीच में ही छोड़ा हो या उन्हें रिप्लेस कर दिया गया हो. इससे पहले भी बार ऐसा हो चुका है.
सुशांत-हितेन
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच तो नहीं हैं लेकिन उनका काम हमेशा सराहा जाएगा. सुशांत टीवी शो पवित्र रिश्ता में नजर आए थे. इस शो में वो मानव के रोल में थे. उनके कैरेक्टर बहुत पसंद किया गया था. लेकिन सुशांत ने बीच में ही इस शो को छोड़ दिया था और फिल्मों की तरफ रुख कर लिया था. सुशांत के बाद हितेन तेजवानी ने उनकी जगह ली. हालांकि, हितेन उस कैरेक्टर में वो जान नहीं डाल पाए जो सुशांत ने डाली थी.
जैस्मिन-रश्मि
नागिन 4 की जब शुरुआत हुई थी तो काफी धमाकेदार हुई थी. शो में जैस्मिन भसीन ने जबरदस्त एंट्री ली. शो में वो नयनतारा के रोल में थीं. उन्हें काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन मेकर्स ने अचानक ही शो में ट्विस्ट ला दिया और शो में जैस्मिन की जगह रश्मि देसाई ने ले ली. हालांकि, रश्मि शो में कुछ अपना दम दिखा पाती उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया और शो की शूटिंग ही बंद हो गई. फिलहाल शो के बंद किए जाने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि शूटिंग शुरू होने के बाद मेकर्स शो क्लाइमैक्स शूट करेंगे.
भव्य गांधी- राज अंदकत
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टपु काफी पॉपुलर और महत्वपूर्ण कैरेक्टर है. शो में पहले ये कैरेक्टर भव्य गांधी निभा रहे थे. उन्हें काफी पसंद किया गया. लेकिन वो शो बीच में ही छोड़कर चले गए. भव्य की जगह राज अंदकत ने ली. शो में राज को भी उतना ही प्यार दिया जा रहा है, जितना भव्य को मिला.
शिल्पा शिंदे-शुभांगी अत्रे
भाबीजी घर पर हैं में शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के रोल में थी. शो में उन्होंने जो कैरेक्टर को पकड़ा था वो शानदार था. उनके बोलने के लहजे से लेकर चाल-ढाल सब परफेक्ट था. लेकिन कुछ समय बाद ही शिल्पा ने शो छोड़ दिया. इसके बाद उनकी जगह शुभांगी अत्रे ने ली. शुभांगी जब आई तो सभी को लग रहा था कि वो कैरेक्टर को पकड़ नहीं पाएंगी. लेकिन शुभांगी शो में अच्छे से फिट हो गईं.
निधि भानुशाली-पलक सिधवानी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बड़ी सोनू (सोनालिका भिड़े) का किरदार निधि भानुशाली निभा रही थी. लेकिन अपनी पढ़ाई के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था. निधि को शो में काफी पसंद किया गया था. सीरियल में निधि की जगह पलक सिधवानी ने ली. शो में अब पलक सोनू के रोल में नजर आ रही है.