90 के दशक की शुरुआत के ठीक कुछ दिनों पहले एक फिल्म रिलीज हुई. फिल्म का नाम था मैंने प्यार किया. दो फ्रेश सितारे थे. सलमान खान और भाग्यश्री. सलमान खान लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे थे. उनके सामने खूबसूरत एक्ट्रेस भाग्यश्री थीं. मासूम सा चेहरा और एक सादगी लिए एक्ट्रेस सभी के दिलों में छा गईं.
मगर इसके बाद भाग्यश्री का जादू कभी नहीं चला. एक्ट्रेस का जन्म 23 फरवरी, 1969 को संगली में हुआ था. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके करियर के बारे में कुछ बातें.
भाग्यश्री की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और आज भी रोमांटिक सिनेमा के लिहाज से एक ट्रेंड सेटर मानी जाती है. इसकी वजह थी फिल्म में सलमान और भाग्यश्री के प्यार की दीवानगी. दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री को आज भी पसंद किया जाता है.
इस फिल्म से सलमान खान की गाड़ी तो चल पड़ी मगर भाग्यश्री कहीं पीछे छूट गईं. मैंने प्यार किया की रिलीज के अगले ही साल यानी 1990 में भाग्यश्री ने एक्टर-प्रोड्यूसर हिमालय दसानी से शादी कर ली.
इसके बाद से उनकी शादीशुदा जिंदगी तो सुपरहिट रही मगर उनके प्रोफेशनल फ्रंट पर इसका बुरा असर पड़ा. इसके बाद भाग्यश्री मैंने प्यार किया जैसी दूसरी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा कभी नहीं बन सकीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने शादी के बाद ये निर्णय लिया कि वे अगर किसी फिल्म में अभिनय करेंगी तो फिर हिमालय दसानी के साथ ही उसमें काम करेंगी. पति संग उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया भी मगर ये फिल्में चली नहीं. माना जाता है कि उनका यही निर्णय उनके करियर के खिलाफ साबित हुआ.
मैंने प्यार किया के बाद उन्होंने त्यागी, पायल, हमको दीवाना कर गए जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वे कुछ साउथ इंडियन और भोजपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रहीं.