जिम और एक्सरसाइज करने वाले सुनील शेट्टी बाबा के कई योगासन को करते वक्त हांफते दिखे.
बाबा रामदेव ने कहा कि मिशन फिट इंडिया किसी बिजनेस के उद्देश्य से शुरू नहीं किया गया है. यह सिर्फ स्वास्थ्य को देखते हुए किया गया है, जिससे लोग स्वस्थ रहें.
सुनील शेट्टी ने कहा कि फिटनेस और एक्सरसाइज के बारे में लोगों में ऐसी धारणा रही है कि यह अमीरों का काम है और बहुत महंगा है, लेकिन ऐसा नहीं है. कोई भी व्यक्ति अपनी फिटनेस को बना सकता है एक्सरसाइज कर सकता है. फिट रह सकता है. यह बिल्कुल भी महंगा नहीं है. यह आसानी से किया जा सकता है. बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए.
सुनील ने आगे कहा- लोगों को मोटिवेट करने के लिए ही हमने मिशन फीट इंडिया अभियान की शुरुआत की है. ताकि लोगों में इसे लेकर जागरुकता आए और लोग स्वस्थ रहें. बाबा रामदेव ने कहा कि फिटनेस दो तरह की होती है. एक मानसिक फिटनेस और एक शारीरिक फिटनेस. फास्ट फूड और ज्यादा खाना नहीं खाना चाहिए. सभी को योगासन करना चाहिए.
मिशन फिट इंडिया पूरे देश में करीब 120 दिन चलने वाला है.