टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 की फिल्म अपने एक्शन की वजह से इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. लेकिन इस फिल्म को परफेक्ट पंच इसके डायलॉग्स ने दिया है. फिल्म का एक सीन और संवाद इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें हीरो विलेन को जीप के आगे बांधकर कहता है, 'पत्थर फेंकने तक तो ठीक था तिरंगा जलाकर गलत कर दिया.' ऐसे ही पॉवर पैक डायलॉग्स की बागी में भरमार है, ये हैं मूवी के 10 दमदार डायलॉग्स.
1. पत्थर फेंकने तक तो ठीक था तिरंगा जलाकर गलत कर दिया.
2. बराबरी का मौका दे, तुझे फौज की ताकत दिखाता हूं.
3. देखो मियां... जंग तो छिड़ गई है, बाहर नहीं तो तुम्हारे अंदर.
4. जो ये तेरा टार्चर है, वो मेरा वार्म-अप है.
5. इतना तोडूंगा ना कि अकड़ नजाकत में बदल जाएगी.
6. इस लड़ाई में उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा और तुम्हारा कुछ बचेगा नहीं.
7. हैदराबादी सिर्फ बिरयानी के लिए जाने जाते, कुर्बानी के लिए भी जानें जाते हैं.
8. जब जंग दिल और दिमाग की हो ना, तो हमेशा दिल की सुनते हैं क्योंकि दिमाग का क्या होता है? दही, और दिल क्या होता है? सही.
9. पैसा कम हो तो पेट नहीं भरता और ज्यादा हो तो साला दिल नहीं भरता.
10. अपना दिमाग, घर की घंटी और फोन ऑन रखना हमेशा. नहीं तो हमेशा के लिए ऑफ कर दूंगा तेरे को.