Advertisement

मनोरंजन

राम के रोल के लिए पहले रिजेक्ट हुए थे अरुण गोविल, अचानक यूं बनी बात

aajtak.in
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST
  • 1/9

दिग्गज एक्टर अरुण गोविल रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर घर घर में लोकप्रिय हुए. अरुण गोविल की गिनती उन एक्टर्स में होती है जिन्हें लोगों के प्यार के अलावा सम्मान और इज्जत भी मिली. अरुण गोविल ने रामायण में काम करने से पहले कई फिल्में की थीं. मगर उन्हें शोहरत और नाम राम के किरदार से मिली.

  • 2/9

राम के रोल में अरुण गोविल के चेहरे की सौम्यता ने लोगों को उनका कायल बना दिया. उनके बाद और उनसे पहले अनेकों एक्टर्स ने राम का रोल किया, लेकिन किसी को इस कदर प्यार नहीं मिला. राम के रोल में अरुण परफेक्ट चॉइस लगते हैं. लेकिन क्या जानते हैं राम के किरदार का ऑडिशन देने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

  • 3/9

इस वाकये को खुद अरुण गोविल ने बताया. अरुण गोविल ने एक इंटरव्यू में कहा था- उस वक्त मैं रामानंद सागर के शो विक्रम और बेताल में काम कर रहा था. तभी मुझे पता चला कि रामायण बन रही है.

Advertisement
  • 4/9

मेरे जहन में आया कि मुझे राम का रोल करना चाहिए. मैंने रामानंद सागर से कहा कि मैं राम का रोल करना चाहता हूं. फिर रामानंद साहब ने हैरानी से मुझे देखा. उन्हें नहीं लगा था मैं कभी उनसे ये कहूंगा कि मुझे राम का रोल करना है.

  • 5/9

फिर उन्होंने कहा ठीक है, जब समय आएगा तो बता दूंगा. कई महीने बीत गए. फिर मुझे राम के किरदार के ऑडिशन के लिए बुलाया गया. वहां मेरे अलावा कई और लोग भी आए हुए थे.

  • 6/9

मैंने ऑडिशन दिया. उसके बाद मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. मुझे नहीं पता क्यों. किसी दूसरे एक्टर को कास्ट कर लिया गया. शूटिंग की डेट्स भी अनाउंस हो गई थी. बीच में कई महीने चले गए थे.

Advertisement
  • 7/9

तभी एक दिन सागर साहब ने मुझे मिलने के लिए बुलाया.  फिर उन्होंने कहा कि सेलेक्शन कमेटी ने मुझे राम के रोल के लिए सलेक्ट किया है. वे चाहते हैं कि मैं ही ये रोल करूं.

  • 8/9

अरुण गोविल ने रामायण के बाद कई फिल्में और शोज भी किए, लेकिन दर्शकों के दिलों से उनकी राम की छवि नहीं उतरी. लिहाजा वे किसी और रोल में दर्शकों को खास पसंद नहीं आए.

  • 9/9

बता दें, अरुण गोविल ने विक्रम बेताल, रामायण के अलावा टीवी शो बसेरा, एहसास- कहानी एक घर की, कैसे कहूं. अपराजिता, अंतरा, सांझी में काम किया.


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement