बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में एक साथ पहुंचे. अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ 3 फरवरी को शादी कर ली है. 4 फरवरी को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज की गई जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे. इस पार्टी में रणबीर आलिया नीतू सिंह के साथ नजर आए. पार्टी में रणबीर काफी डीसेंट अंदाज में लोगों का दिल जीतते दिखे. जबकि आलिया अधिकतर वक्त रणबीर की मां नीतू सिंह के साथ रहीं.
अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में परफेक्ट कपल लग रहे थे.
तस्वीरों में रणबीर कपूर को अधिकतर वक्त डीसेंट बॉय की तरह हाथ बांधकर खड़े देखा जा सकता है. जबकि उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट रणबीर की मां नीतू सिंह के साथ नजर आईं. ये एंट्री कई मायनों में खास रही और ये भी साफ कर दिया की आलिया को कपूर परिवार ने अपनी बहू मान ही लिया है. रणबीर, नीतू संग आलिया का आना ये साफ इशारा कर रहा है कि अरमान के बाद रणबीर दूल्हा बनने को तैयार हैं.
दोनों के आउटफिट की बात करें तो रणबीर कपूर ने ब्लू कलर की शेरवानी और व्हाइट पायजामा पहना. जबकि आलिया लहंगे में स्टनिंग लगीं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर एक दूसरे के साथ ही नजर आते हैं. ऋषि कपूर की तबीयत खराब होने पर आलिया अक्सर रणबीर के साथ उन्हें विजिट करने जाती हैं.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम करते नजर आएंगे. दोनों इस मेगा प्रोजेक्ट पर काफी वक्त से काम कर रहे हैं और फैन्स में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है.
ब्रह्मास्त्र पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ में नजर आने जा रहे हैं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.
ब्रह्मास्त्र में आलिया-रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.
(Image Credit: Yogen Shah)