Advertisement

मनोरंजन

श्वेता ने संभाली दादा की व‍िरासत, बुक लॉन्च पर पहुंचे अमिताभ-जया

ऋचा मिश्रा
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की किताब 'पैराडाइज टावर' को एक इवेंट में बुधवार को लॉन्च किया गया. इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और फिल्म निर्देशक करण जौहर शामिल हुए.

  • 2/7

मुंबई के नेहरू सेंटर में अमिताभ बच्चन ने किताब के कुछ अंश भी पढ़े . प‍िछले द‍िनों एक इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा था, मुझे खुशी है बाबू जी की व‍िरासत को श्वेता आगे ले जा रही हैं.

  • 3/7

श्वेता बच्चन ने इस मौके पर कहा, "अपने आस-पास जो देखा उसी के बारे में लिखा है. बड़ी इमारतों में रहने वाले लोगों की  जीवन शैली कैसी हो जाती है किस तरीके से लोग समाज को देखते हैं इस बात का भी जिक्र अपनी किताब में किया है."

Advertisement
  • 4/7

श्वेता बच्चन ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए समाज में हाल में चल रहे हैं # मी टू अभियान को पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को सामने आकर बोलना चाहिए जिससे दोषियों को सजा भी दी जा सके और उनके नाम सार्वजनिक किए जा सके.

  • 5/7

श्वेता बच्चन ने कहा, मैं एक महिला हूं और मैं सामने आकर बोलने वाली महिला का सपोर्ट करुंगी. मैं चाहती हूं कि महिलाएं काम करने के लिए सुरक्षित वातावरण बने.

  • 6/7

श्वेता बच्चन ने अमिताभ बच्चन के जन्मद‍िन के ठीक एक द‍िन पहले बुक लॉन्च करके बेस्ट बर्थडे ग‍िफ्ट द‍िया है.

Advertisement
  • 7/7

डायरेक्टर जोया अख्तर भी बुक लॉन्च इवेंट पर श्वेता को सपोर्ट करने पहुंचीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement