दूरबीन म्यूजिकल ग्रुप के सॉन्ग लेंबर्गिनी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी और अब आलिया भट्ट के साथ आया उनका नया गाना खूब वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट वीडियो में काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब गाने की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
आलिया भट्ट के हेयर स्टाइलिस्ट ने ये तस्वीरें सबसे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं जिसके बाद ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं. पिंक लाइट में आलिया अपनी हेयर स्टाइलिंग करा रही हैं.
तस्वीर को शेयर करते हुए आलिया के हेयर स्टाइलिस्ट ने लिखा, "काश मुझे याद होता कि इतना भी फनी क्या था. दूरबीन के द्वारा किए गए प्राडा सॉन्ग की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट."
[Photo में आलिया भट्ट]
(Image Source: Instagram)
[PHOTO: प्राडा सॉन्ग का पोस्टर]