Advertisement

मनोरंजन

आलिया की कजिन की हुई सगाई, बेटे संग पहुंचे इमरान हाशमी

स्वाति पांडे
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कजिन साक्षी भट्ट की 4 फरवरी को मुंबई में सगाई हो गई. साक्षी, मुकेश भट्ट की बेटी हैं. साक्षी ने लंदन से फाइनेंस में डिग्री ली है, लेकिन उन्हें एक्टिंग का कोई शौक नहीं है. वो अपने पापा की तरह प्रोड्यूसर हैं. वो आशिकी 2 की एसोसिएट प्रोड्यूसर थीं.

  • 2/7

इमरान हाशमी अपने बेटे के साथ सगाई में पहुंचे. आपको बता दें कि इमरान भी साक्षी के कजिन हैं.

  • 3/7

इमरान के बेटे कैमरों के सामने फन मूड में दिख रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

महेश भट्ट भी सगाई में पहुंचे. साक्षी, महेश भट्ट की भतीजी हैं.

  • 5/7

पूजा भट्ट हंसते हुए. पूजा और साक्षी कजिन हैं.

  • 6/7

साक्षी के एक और कजिन और डायरेक्टर मोहित सूरी भी सगाई में पहुंचे.

Advertisement
  • 7/7

मोहित सूरी की पत्नी और एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी अपनी बेटी के साथ.

Pictures: Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement