अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के मोस्ट सेलिब्रेटेड कपल्स में से एक हैं. हाल ही में दोनों इंडियन आइडल के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचें. इस दौरान दोनों ने कंटेस्टेंट्स का मनोबल बढ़ाया और उन्हें और बेहतर करने का बढ़ावा दिया.
सेट पर काजोल रॉयल एंड एलिगेंट लुक में नजर आईं. उन्होंने मैरून और नेवी ब्लू कलर कॉम्बीनेशन की साड़ी के साथ चोकर नेकपीस कैरी किया हुआ था. बालों को बांधे और माथे पर बिंदी लगाए काजोल खूबसूरत लग रही थीं. अजय कैजुअल लुक में दिखे. वे ब्लैक एंड ब्लू आउटफिट में नजर आए.
फोटो: योगेन शाह
पिछले दिनों अजय और काजोल एजेंडा आज तक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. दोनों ने इवेंट में एक-दूसरे की कई मजेदार बातों का खुलासा किया.
फोटो: योगेन शाह
अजय ने स्टारकिड्स की ट्रोलिंग पर भी चर्चा की थी. उन्होंने ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा, 'हम फिल्मों में काम करते हैं, लोग हमें जानते हैं, जब वो हमारे बारे में कमेंट करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं. लेकिन वो क्या मानसिकता है जो छोटे बच्चों पर कमेंट करती है.' अजय पैपराजी से भी बच्चों को अकेला छोड़ने की अपील कर चुके हैं.
फोटो: योगेन शाह
काजोल ने भी इसपर अपना रिएक्शन देते हुए कहा- अगर किसी और के बच्चे होते तो क्या होता. अगर वो फेमस लोगों के बच्चे नहीं होते, तो क्या आप इसे सही लेते. क्या तब इसे गलत नहीं मानते?
बता दें अजय और काजोल जल्द ही तानाजी द अनसंग वॉरियर में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों लंबे अरसे बाद एक साथ दिखेंगे. यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी.
तानाजी के साथ ही अजय अपनी 100वीं फिल्म पूरी कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान, शरद केलकर भी हैं. फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं.