Advertisement

मनोरंजन

रहमान पर भी 'दावा' कर चुका है ऐश्वर्या को मां बताने वाला शख्स

ऋचा मिश्रा
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • 1/7

ऐश्वर्या राय बच्चन मेरी मां है, इस बात का दावा आंध्रप्रदेश के रहने वाले 29 साल के संगीथ कुमार कर रहे हैं. इस पूरे ड्रामे में अब तक बच्‍चन परिवार की ओर से कोई रिएक्‍शन नहीं आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक विशाखापत्तनम पुलिस स्‍टेशन ने कहा कि अगर ऐश्‍वर्या इस मामले में कोई शिकायत कराती हैं तो वो इस पर एक्‍शन लेंगे.

  • 2/7

ऐश्‍वर्या की अोर से शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस इस बात की जांच करेगी कि दावा करने वाले संगीथ कहीं किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्‍त तो नहीं हैं? बता दें कि संगीथ पहले भी ऐसे दावे कर चुके हैं.

  • 3/7

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ दिनों पहले इस शख्‍स ने खुद को दिग्गज संगीतकार एआर रहमान का शिष्‍य भी बताया था. हालांकि तब ये मामला ज्यादा चर्चाओं में नहीं आया.

Advertisement
  • 4/7

जानकारी के मुताबिक़ संगीथ असल में आंध्र प्रदेश स्‍टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरशन में काम करने वाले एक बस कंडेक्‍टर का बेटा है. संगीथ के मुताबिक वो विशाखापट्टनम के चोरवड़म जिले में पले-बढ़े हैं. इस पूरे मामले पर चोरवड़म सर्कल के पुलिस इंस्‍पेक्‍टर एम श्रीनिवास ने मीडिया को बताया कि हम संगीथ के दावे पर एक्‍शन जरूर लेंगे अगर शिकायत दर्ज होगी.

  • 5/7

इन दिनों संगीथ अपने फोन में ऐश्वर्या की फोटो लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा था कि ऐश्‍वर्या ने  1988 में ऐश्‍वर्या राय ने आईवीएफ के जरिए लंदन में उन्‍हें जन्‍म दिया था. जनम से ही परिवार वालों की वजह से वो अपनी मां के साथ नहीं रह सके. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि 1988 में ऐश्‍वर्या की  उम्र महज 14 साल थी.

  • 6/7

संगीथ का कहना है कि उनकी परवरिश विशाखापट्टनम के जिले चोड़वरम में हुई है. उन्होंने इस बात का दावा भी किया कि ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन से अलग हो चुकीं हैं. वो इन दिनों अकेले रह रहीं हैं, इसलिए मैं चाहता हूं कि वो अपने बेटे के साथ मैंग्लोर में रहे. मुझे उनसे अलग हुए 27 साल हो चुके हैं, मैं नहीं चाहता कि उनके बिना रहूं.

Advertisement
  • 7/7

उन्होंने दावा किया था कि मैंने पहले कभी अपनी मां ऐश्वर्या से बात नहीं कि इसकी वजह मेरे रिश्तदार थे. मेरे परिवार के बाकी लोगों ने मुझे हमेशा गलत जानकारी दी. अब वो चाहते हैं कि उन्हें ऐश्वर्या का फोन नंबर कोई दिला दे, जिससे की वो सीधा उनसे बात कर सकें. उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो अपने नेटिव प्‍लेस तभी जाएंगे जब ऐश्वर्या के बारे में सही जानकारी मिलेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement