Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस के बाद भी अर्शी ने नहीं छोड़ा हितेन को तंग करना, दिखे साथ

हंसा कोरंगा
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन-11 में हितेन और अर्शी का शरारत से भरा रिश्ता चर्चा में रहा था. अर्शी अक्सर हितेन के साथ फ्लर्ट करती नजर आती थीं. वहीं शर्मीले स्वभाव के हितेन अक्सर उनसे दूर भागने की कोशिश किया करते थे. दर्शकों को हितेन-अर्शी की जोड़ी ने खूब एंटरटेन किया था. यहां तक कि सलमान खान भी दोनों को छेड़ने से बाज नहीं आते थे. बिग बॉस खत्म होने के बाद दोनों फिर से टीवी पर एक साथ नजर आए हैं.

  • 2/8


वे राजीव खंडेलवाल के टॉक शो जज्बात में साथ दिखे. वैसे अर्शी पहले भी शो का हिस्सा बन चुकी हैं. वे राखी सावंत के साथ एक एपिसोड में गेस्ट बनकर आई थीं.

  • 3/8


दोबारा से अर्शी-हितेन का री-यूनियन देखना फैंस के लिए काफी मजेदार रहेगा. लेकिन खास बात ये है कि बिग बॉस के 5 महीने बाद भी दोनों की केमिस्ट्री में जरा भी बदलाव नहीं आया है. अर्शी अब भी हितेन के साथ फ्लर्ट करती हैं और हितेन पहले की ही तरह शरमाते हैं.

Advertisement
  • 4/8


राजीव के शो में भी ऐसा ही हुआ. तस्वीरों में साफ पता चलता है कि कैसे अर्शी हितेन को परेशान कर रही हैं. दोनों की खट्टी-मीठी तकरार से भरा ये शो काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. फैंस को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहेगा.

  • 5/8


बिग बॉस-11 के पूरे सीजन में अर्शी-हितेन की क्यूट नोकझोंक चर्चा में रही. घर के सबसे सीधे सदस्यों में गिने जाने वाले हितेन को अर्शी ने छेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

  • 6/8


अर्शी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''मुझे बिग बॉस में हितेन की टांग खींचने में बेहद मजा आता है. मेरी और हितेन की जोड़ी इस सीजन की सुपरहिट जोड़ी है.''

Advertisement
  • 7/8

राजीव खंडेलवाल का ये टॉक शो काफी पॉपुलर हो रहा है. यहां टीवी इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स अपनी जिंदगी के किस्से साझा करते हैं. हाल ही में सेट पर केक काटा गया.

  • 8/8

केक काटते हुए राजीव खंडेलवाल.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement