एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री शबाना आजमी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका हाल जानने बॉलीवुड के लोग पहुंच रहे हैं. शनिवार शाम शबाना आजमी को MGM अस्पताल से कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था और तब्बू संग अन्य स्टार्स उनसे मिलने पहुंचे थे. अब बोनी कपूर और डायरेक्टर आशुतोष ग्वारिकर संग अन्य शबाना आजमी का हाल लेने अस्पताल पहुंचे.
शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी अस्पताल में ही रहे. एक्सीडेंट के समय जावेद अख्तर भी पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मौजूद थे. पत्नी की देख-रेख में जावेद कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
जावेद की पहली पत्नी और फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी भी शबाना आजमी से मिलने अस्पताल पहुंचीं.
मां का हाल लेने फरहान अख्तर भी पहुंचे. जावेद अख्तर के जन्मदिन की पार्टी में दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी.
फरहान अख्तर संग उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी थीं. दोनों इस मौके पर परेशान नजर आए.
वहीं फरहान अख्तर की एक्स पत्नी अधुना भबानी भी शबाना आजमी का हाल लेने पहुंचीं.
कोकिलाबेन अस्पताल में प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर और विपुल शाह भी नजर आए. ये सभी शबाना से मिलने के बाद गहरी बातचीत करते दिखे.
एकता कपूर के पिता और बॉलीवुड के सीनियर एक्टर जीतेन्द्र भी इस मौके पर शबाना से मिलने पहुंचे.
अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर भी शबाना से मिलने कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचीं.
बता दें कि एक्ट्रेस शबाना आजमी शनिवार शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. खालापुर टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई थी, जिसकी वजह से शबाना और उनके ड्राइवर को चोट आई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था. इस हादसे के वक्त पति जावेद अख्तर भी शबाना के साथ थे.
(डायरेक्टर विपुल शाह)
Photo Source: Yogen Shah