क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानोविक जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. अब नताशा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
नताशा ने ब्लैक ड्रेस पहनी है. उन्होंने बेबी बंप पर हाथ रखते हुए फोटो पोज दिया है. नताशा की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं.
नताशा की इन लेटेस्ट तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आता है. नताशा ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- Live simply, love generously & learn constantly.
नताशा की इन तस्वीरों पर फैंस ने ब्यूटीफुल, स्टनिंग, प्रीटी जैसे कमेंट्स किए हैं. कई फैंस ने ये भी लिखा कि वे गुडन्यूज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नताशा और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने 31 मई को सोशल मीडिया पर बच्चे को लेकर गुडन्यूज दी थी. इससे पहले कपल ने अपनी सगाई की खबर से भी फैंस को चौंकाया था.
नताशा और हार्दिक ने घर में आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले दिनों हार्दिक ने सॉफ्ट टॉय संग सोते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- सो नहीं रहा हूं बस चेक कर रहा हूं कि हमारे बच्चे के लिए यह खिलौना सही होगा कि नहीं.
प्रेग्नेंसी फेज में हार्दिक नताशा को खूब सारा पैंपर भी कर रहे हैं. हार्दिक ने पिछले दिनों नताशा को गुलाबों का खूबसूरत बुके दिया था.
कैप्शन में हार्दिक ने लिखा था- मेरे गुलाब के लिए ये सारे गुलाब. नताशा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था- तुम हमेशा मेरे रहोगे.
नताशा और हार्दिक ने इस साल नए साल पर सगाई की थी. दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. खबरों के मुताबिक, नताशा और हार्दिक पहले दोस्त थे, फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदली.
PHOTOS: INSTAGRAM