एक्ट्रेस मोना सिंह इन दिनों हैप्पी फेज में हैं. 27 दिसंबर को मोना ने सात फेरे लिए. अब मोना सिंह ने शादी के बाद पहली लोहड़ी सेलिब्रेट की है.
सोशल मीडिया पर मोना सिंह ने लोहड़ी की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज
में उनके बेस्ट फ्रेंड गौरव गेरा भी साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को देखकर
साफ है कि मोना सिंह ने लोहड़ी को काफी एन्जॉय किया. मोना ने खूब डांस किया.
लोहड़ी
के लिए मोना सिंह ने एथनिक लुक को चुना. वो ऑरेंज कलर के हैवी सूट में नजर
आईं. मांग में सिंदूर और हैवी ईयररिंग्स उनके लुक को और भी सुंदर बना रहे
थे.
सोशल मीडिया पर मोना सिंह की तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटोज शेयर करते हुए मोना सिंह ने लिखा-Happpyyyy lohri #love #lights #happiness #mygang.
बता दें कि मोना ने साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम राजगोपालन संग शादी की है. उनकी शादी प्राइवेट सेरेमनी में सम्पन्न हुई. बस करीबी दोस्त और रिश्तेदार पार्टी में शामिल हुए.
उनकी शादी पंजाबी पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुई है. शादी के लिए मोना ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया था.
फोटोज- इंस्टाग्राम