एक्टिंग इंडस्ट्री में लुक्स बहुत मेटर करते हैं. हर स्टार खुद को खूबसूरत बनाने की कोशिश में लगा रहता है. लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने लुक्स से फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए एक्टिंग ही सबकुछ होती है. इन्हीं में से एक हैं जया भट्टाचार्य.
जया अपने लुक की परवाह न करते हुए बाल्ड हो गई हैं. उन्होंने अपने बाल्ड लुक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
वीडियो शेयर करते हुए जया ने लिखा- सरप्राइज, लंबे वक्त से ये करना चाहती थी लेकिन कभी इतना मोटिवेशन नहीं मिला. ये मुझे स्वतंत्रता और अच्छे से काम करने में मदद करेगा.
जया ने झांसी की रानी, थपकी प्यार की, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बनू मैं तेरी दुल्हन, हातिम, कसम से, गंगा, कैसा ये प्यार है, जय हनुमान, करम अपना-अपना, वो रहने वाली महलों की, अंबर धारा जैसे शोज में काम किया है.
जया लंबे वक्त से टीवी पर काम कर रही हैं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.
फोटो- इंस्टाग्राम