बॉलीवुड कंगना रनोट के इंटरव्यू के बाद से इंडस्ट्री के कई बड़े नाम विवादों में घिर गए हैं. इनमें से एक बड़ा नाम है एक्टर आदित्य पंचोली का जब कंगना बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही थीं तब उनका अफेयर खुद से 20 साल बड़े आदित्य के साथ शुरू हुआ था. कंगना का इंटरव्यू आने के बाद पहली बार आदित्य के बेटे ने पिता के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बात की है.
स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम से बातचीत करते हुए सूरज पंचोली अपने पिता और कंगना के अफेयर के बारे कहा कि जब कंगना और उनके पापा का अफेयर था तब वो 15 साल के थे. उस समय उन्हें समझ नहीं थी कि क्या चल रहा है लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा था कि घर में सब ठीक नहीं है.
सूरज ने कहा कि इन सब का असर मेरी मां जरीना वाहब पर हो रहा था. मुझे पता था कि हमारे घर में कुछ भी ठीक नहीं है. वो बहुत खराब समय था. ये सब तब तक चलता रहा था जब तक कंगना का अफेयर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से शुरू नहीं हो गया.
खबरों की मानें तो जब आदित्य पंचोली से कंगना के इंटरव्यू के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह पागल लड़की है. क्या करें, क्या आपने इंटरव्यू देखा? क्या आपको ऐसा नहीं लगा कि कोई पागल इंसान बातें कर रहा हो?
आदित्य ने ये भी कहा कि कंगना की बात सुनने के बाद से वो काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, मैं कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा. वो झूठ बोल रही है इसलिए मैं कानून की मदद लूंगा.
आदित्य ने आगे कहा कि मुझे औरों का तो पता नहीं लेकिन उसने जो भी मेरे बारे में बोला है वो सब झूठ है. मेरे पूरे परिवार पर इसका असर पड़ा है. मैं और मेरी पत्नी दोनों ही उसके खिलाफ कानून का सहारा लेंगे.
बता दें कि सूरज पंचोली का नाम उस समय चर्चा में अाया था जब एक्ट्रेस जिया खान ने सुसाइड कर ली थी. जिया की मम्मी राबिया ने ये दावा किया था कि उनकी बेटी जिया ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसका मर्डर सूरज ने किया है. बता दें कि 3 जून 2013 में जिया खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो
गई थी.