Advertisement

मनोरंजन

दुर्गा पूजा में मां किरण संग पहुंचे आमिर खान के बेटे आजाद

ऋचा मिश्रा
  • 18 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • 1/8

आमिर खान इन द‍िनों 8 नवंबर को र‍िलीज हो रही अपनी फिल्म "ठग्स ऑफ ह‍िंदोस्तान" में व्यस्त हैं. लेकिन उनके बेटे आजाद नवरात्रि की पूजा में मां के साथ पहुंचे. मुंबई में आमिर के छोटे बेटे आजाद को किरण राव संग दुर्गा पूजा पंडाल में स्पॉट किया गया.

  • 2/8

दुर्गा अष्टमी के द‍िन पंडाल में किरण राव के साथ निर्देशक अयान मुखर्जी भी नजर आए. अयान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ "ब्रह्मास्त्र" बना रहे हैं.

  • 3/8

पूजा के दौरान दिखी किरण राव ने बंगाली पारंपर‍िक साड़ी पहनी हुई थी. उनके साथ बेटे आजाद ने भी मरून कुर्ता पहना हुआ था.

Advertisement
  • 4/8

बॉलीवुड के स्टार्स नवारात्र‍ि पूजा में मां दुर्गा के पंडाल देखने पहुंचे.

  • 5/8

फिल्म हेलीकॉप्टर इला को लेकर इन द‍िनों चर्चा में रही काजोल भी नवरात्र‍ि के मौके पर पारंपर‍िक लुक में पहुंचीं. काजोल हर साल दुर्गा पूजा में उत्साह के साथ शामिल होती हैं.

  • 6/8

जया बच्चन भी इस खास मौके पर नजर आईं. उनके साथ परिवार के दूसरे लोग भी पंडाल में पूजा करते देखे गए.

Advertisement
  • 7/8

कप‍िल शर्मा के शो से फेमस हुईं एक्ट्रसे स‍िमोन ट्रेड‍िशनल लुक में पूजा पर पहुंचीं.

  • 8/8

PHOTOS: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement