Advertisement

मनोरंजन

अक्षय को बोलकर हासिल की खास डेट, आखिर क्या है आमिर का क्रिसमस कनेक्शन?

aajtak.in
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड में कई स्टार ऐसे हैं जो सिर्फ एक जोन के एक्टर हैं यानी कोई रोमांटिक हीरो तो कोई एक्शन हीरो है, लेकिन एक सुपरस्टार ऐसे हैं जो सभी फिल्में परफेक्शन से करते हैं. हम बात कर रहे हैं आमिर खान की. आज आमिर खान की उन फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो उनके लिए परफेक्ट क्रिसमस गिफ्ट साबित हुई हैं.

  • 2/7

आमिर खान ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन तारे जमीन पर उनकी सुपरहिट मूवी थी. इस फिल्म का कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आया था क्योंकि इसकी स्टोरी ने कई लोगों को प्रेरित किया था. तारे जमीन पर 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई थी.

  • 3/7

25 दिसंबर 2008 को रिलीज हुई फिल्म गजनी को कौन भूल सकता है. फिल्म गजनी में आमिर खान ने एक बिजनेमैन का रोल प्ले किया था. आमिर खान लुक काफी लोकप्रिय हुआ था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म 3 इडियट्स भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुपरहिट साबित हुई थी. 3 इडियट्स 25 दिसंबर 2009 में रिलीज हुई थी. आमिर खान के साथ फिल्म में शरमन जोशी और आर. माधवन नजर आए थे.

  • 5/7

20 दिसंबर 2013 को रिलीज हुई फिल्म धूम 3 भी आमिर खान के करियर की एक बड़ी फिल्म मानी जाती है. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे. ये धूम का सीक्वल था. फिल्म में आमिर एक शातिर चोर की भूमिका में थे और आमिर ने डबल रोल प्ले किया था.

  • 6/7

धूम 3 के एक साल बाद 19 दिसंबर  2014 को आमिर खान की फिल्म पीके रिलीज हुई थी. पीके में आमिर खान लीड रोल में थे और उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. हालांकि फिल्म को कंटेंट के चलते थोड़ा विवाद का सामना करना पड़ा था, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को खूब पसंद किया था.

Advertisement
  • 7/7

आमिर खान ने अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट 25 दिसंबर 2020 रखी है. लाल सिंह चड्ढा में आमिर का लुक काफी चर्चा में है. सिर पर पगड़ी, लंबी दाढ़ी और फॉर्मल शर्ट-पैंट में आमिर एकदम अलग नजर आ रहे हैं. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement