सोशल मीडिया पर ठग्स के मीम्स और नेगेटिव कमेंट्स वायरल हैं. यूजर्स अपनी क्रिएविटी का इस्तेमाल कर आमिर खान की ठग्स को इस तरह लपेट रहे हैं.
इस मीम में यूजर ने यशराज फिल्म्स का मजाक उड़ाया है. कहा कि आमिर-अमिताभ की कास्टिंग के बाद भी यशराज ने ऐसी घटिया मूवी बनाई है.
शाहरुख खान की ''जीरो'' के पोस्टर को शेयर कर एक यूजर ने आमिर अमिताभ की फिल्म को ZERO रेटिंग दी है.
कमाल राशिद खान (KRK) ने ठग्स के पब्लिस रिस्पॉन्स को शेयर किया है. जिसमें एक यूजर ने लिखा- ''मूवी का पहला हाफ बेकार है. स्क्रीनप्ले धीमा है. स्टोरी घटिया है. मैं सिनेमाहॉल में हूं और ट्विटर देख रहा हूं इसका मतलब आप समझ सकेत हैं कि मूवी कैसी है. इससे रेस-3 ज्यादा बेहतर थी.''
वहीं प्रतीक मिश्रा नाम के दूसरे यूजर ने लिखा- ''ठग्स देख रहा हूं. लेकिन कोई मूवी को देखने के इच्छुक नहीं है. सभी लोग अपने मोबाइल पर बिजी हैं. मूवी बहुत बोरिंग है और इसे देखना पैसे की बर्बादी है.''
एक यूजर ने लिखा- ठग्स का पहला हाफ अर्जुन कपूर की तरह बोरिंग है. सेकंड हाफ बताते हुए उसने लिखा कि दूसरे से पूछ लो क्योंकि मैं तो सो गया था.
ठग्स को 20 मिनट तक देखने के बाद एक ऑडियंस ने आलिया भट्ट की राजी का एक वीडियो शेयर कर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया.
दर्शकों का ठग्स देखने के बाद रिएक्शन दिखाते हुए आमिर की पीके का एक डायलॉग शेयर किया गया है.
इस मीम में क्रिटिक्स दर्शकों को आमिर की फिल्म ठग्स के बारे में बताते हुए कह रहे हैं- उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा और तुम्हारा कुछ बचेगा नहीं.
ट्विटर रिव्यू पढ़ने के बाद ठग्स की टिकट बुक करने से बचने का रिएक्शन इस तरह का है.
ये मीम बड़ा ही मजेदार है, इसमें सिक्योरिटी गार्ड ऑडियंस को इंटरवल के दौरान अमिताभ के केबीसी का डायलॉग बोल रहा है- "आप चाहे तो क्विट कर सकते हैं."
ठग्स देखने के बाद सिनेमाहॉल से भागने की कोशिश करने वाला मीम.
इस कोलाज की पहली तस्वीर में आमिर खान का एक्शन सीन है और दूसरे में ऑडियंस का रिएक्शन.
ऑडियंस का ठग्स के डायरेक्टर को रिएक्शन- ठीक नहीं कर रहे हो ये आप.
एक यूजर का कहना है कि ठग्स का फर्स्ट हाफ देखने के बाद सिरदर्द की दवा खाने की नौबत आ गई है.
ठग्स की ऑक्यूपेंसी दिखाते हुए ये मीम जिसमें थियेटर की सारी सीट्स खाली पड़ी हैं.
मूवी देखने के बाद लोगों का रिएक्शन.
जब आपने ठग्स की इवनिंग टिकट बुक कर ली हो. ऐसे मेें अमिताभ का ये डायलॉग है- आज शाम 6 बजे अपना मौत के साथ अपॉइंटमेंट है.
आमिर की फिल्म गजनी का लुक दिखाते हुए यूजर्स ने उनके शरीर पर लिखे टैटू के साथ छेडछाड़ की है. लिखा है- मैं स्टारडमलेस हूं.