पुष्पा, RRR की बंपर कमाई को धूल चटाएगी KGF 2? यश की फिल्म ने बनाए ये रिकॉर्ड

रिलीज से पहले KGF 2 एडवांस बुकिंग में बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है. पहले दिन की कमाई में भी KGF 2 का डंका बजने वाला है. काफी उम्मीद है कि यश की KGF 2 कमाई के मामले में पुष्पा और RRR की कमाई को पछाड़ देगी. जानते हैं KGF 2 ने अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं.

Advertisement
यश यश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • सिनेमाघरों में रिलीज हुई केजीएफ 2
  • 100 करोड़ के बजट में बनी है फिल्म
  • क्रिटिक्स ने दिए फिल्म को शानदार रिव्यू

रॉकी भाई लौट आया है... एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया इतिहास रचने. यहां बात हो रही है साउथ सुपरस्टार यश की KGF 2 की, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

रिलीज से पहले KGF 2 एडवांस बुकिंग में बड़ी बड़ी फिल्मों को पछाड़ चुकी है. पहले दिन की कमाई में भी KGF 2 का डंका बजने वाला है. काफी उम्मीद है कि यश की KGF 2 कमाई के मामले में पुष्पा और RRR की कमाई को पछाड़ देगी. जानते हैं KGF 2 ने अब तक कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं. 

Advertisement

KGF 2 ने बनाए नए रिकॉर्ड

#1. पोस्ट पैनडेमिक एरा में KGF 2 पहली हिंदी फिल्म है जिसे 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन को 4400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. दावा है कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज से एक दिन पहले ही 20 करोड़ रुपये के टिकट बेचे. एडवांस बुकिंग के मामले में केजीएफ 2 ने बाहुबली 2, एवेंजर्स एंडगेम को पछाड़ दिया है.

#2.ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि KGF 2 बंपर ओपनिंग करेगी. केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के पहले दिन 50 करोड़ कमाने के कयास हैं. 50 करोड़ के साथ खाता खोलकर ये फिल्म बाहुबली 2 (41 करोड़), वार (53.35 करोड़ ) और ठग्स ऑफि हिंदुस्तान (52.25 करोड़) के ओपनिंग कलेक्शन को तगड़ा कॉम्पिटिशन देगी.  

Advertisement

मीडिया से मिलने आए Ranbir Kapoor, दुल्हनिया Alia Bhatt को गोद में उठाकर भागे!
 

#3.KGF 2 को लेकर बने बज का अंदाजा इसी बात से लगता है कि फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने व्यूज के मामले में रिकॉर्ड सेट किया है. ये पहली इंडियन फिल्म है जिसके टीजर को 250 मिलियिन व्यूज मिले. वहीं इसका ट्रेलर पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला इंडियन ट्रेलर है. इसे पांचों भाषाओं में 109 मिलियन व्यूज मिले थे.

#4.KGF 2 पहली कन्नड़ फिल्म बन है जिसे ग्रीस में रिलीज किया गया है. सबसे कमाल की बात ये है कि यश की KGF 2 पहली कन्नड़ फिल्म है जिसे 10 हजार स्क्रीन्स पर वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया. ये पहली कन्नड़ मूवी है जिसे IMAX फॉर्मेट में रिलीज किया गया.

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding Look: रणबीर कपूर ने भरा आलिया की मांग में सिंदूर, सामने आई पहली तस्वीर

#5.फिल्म KGF 2 को भारी भरकम बजट में बनाया गया है. ये सबसे महंगी कन्नड़ फिल्मों में शुमार है. इसका बजट 100 करोड़ बताया गया है. पहले पार्ट को 80 करोड़ में बनाया गया था. 

KGF 2 ने जिस तरह से नए रिकॉर्ड सेट किए हैं. संभावनाएं ज्यादा हैं कि ये फिल्म हालिया रिलीज आरआरआर और पुष्पा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को धूल चटाएगी. केजीएफ 2 को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है. इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. मूवी में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और रवीना टंडन अहम रोल में हैं.  2018 में फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था. KGF तब कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement