'लुंगी बनियान पा' दुबई में दिखा Samar Singh का देसी स्वैग, Shweta Mahara संग बीच सड़क में लगाये ठुमके

श्वेता को हाई थाई-स्लिट ड्रेस में देख कर कई लोगों का दिल उनके वश में नहीं रहा है. ग्लैमरस आउटफिट के साथ श्वेता न्यूड मेकअप के साथ हाई हील्स और ओपन हेयर में अपने लुक को कंप्लीट किया है. कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ गाना इंटरटेन पर धमाल मचा रहा है.

Advertisement
समर सिंह, श्वेता महारा समर सिंह, श्वेता महारा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST
  • समर सिंह का नया गाना
  • इंडिया में रहकर कीजिये दुबई की सैर

भोजपुरी स्टार समर सिंह (Samar Singh) अपने देसीपन के लिये काफी पॉपुलर हैं. नाम और पैसा कमाने के बावजूद वो जमीन से जुड़े रहना पसंद करते हैं. बस अपने इसी रुतबे को बनाये रखने के लिये इस बार उन्होंने कुछ नया करने की ठानी. फिर क्या ‘लुंगी बनियान’ पहनकर दुबई पहुंच गये. यकीन नहीं हो रहा है ना? ठहरिये आपको सबूत के तौर पर वीडियो दिखा ही देते हैं. 

Advertisement

समर का देसी स्वैग 
असल में हमारे समर बाबू श्वेता महारा (Shweta Mahara) के साथ मिलकर आपके लिये एक म्यूजिक वीडियो लेकर हाजिर हो चुके हैं. गाने का नाम ‘लुंगी बनियान पा’ (Lungi Baniyan Pa) है. जिसमें समर ‘लुंगी बनियान’ में ही दुबई में रॉक करते दिख रहे हैं. हालांकि, उनका ये रवैया श्वेता महारा को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो उन्हें फैशन टिप्स देती दिख रही हैं. 

किसी की पोर्न मूवी तो किसी का MMS, Bhojpuri इंडस्ट्री के सबसे कंट्रोवर्सियल सेलेब्स

समर सिंह और श्वेता महारा का ये म्यूजिक आपको इंडिया में रहते हुए दुबई की सैर करा देगा. म्यूजिक वीडियो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो देसी लोगों को बेहद पसंद आने वाला है. एक तरफ जहां समर देसी लुक में हैं. वहीं श्वेता का सिजलिंग लुक सबको काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

येलो सूट पहनकर Sapna Choudhary ने किया देसी डांस, सोशल मीडिया पर होने लगी चर्चा

श्वेता को हाई थाई-स्लिट ड्रेस में देख कर कई लोगों का दिल उनके वश में नहीं रहा है. ग्लैमरस आउटफिट के साथ श्वेता न्यूड मेकअप के साथ हाई हील्स और ओपन हेयर में अपने लुक को कंप्लीट करती दिखीं. कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ गाना इंटरटेन पर धमाल मचा रहा है. गाने में सिर्फ समर सिंह ने सिर्फ अच्छी एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि शिल्पी राज के साथ मिलकर इसे अपनी आवाज भी दी है. वहीं गाने के लिरिक्स आजाद सिंह द्वारा लिखे गये हैं. अब जब गाने के बारे में सब जान ही लिया है, तो अपना फीडबैक भी दे ही दीजियेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement